Home मनोरंजन ‘जवाब पढ़ लेंगे तो…’ क्या Akshay Kumar और Paresh Rawal की Hera...

‘जवाब पढ़ लेंगे तो…’ क्या Akshay Kumar और Paresh Rawal की Hera Pheri 3 कंट्रोवर्सी है दिखावटी, Baburao ने कहा कुछ ऐसा जिसपर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

Paresh Rawal: हेरा फेरी 3 से बाहर निकले बाबू भैया यानी परेश रावल तो सोशल मीडिया पर लोगों को हुई हैरानी, दूसरी तरफ अक्षय कुमार के साथ कंट्रोवर्सी लगातार चर्चा में लेकिन यूजर्स के रिएक्शन आपको हैरान कर देंगे।

0
Paresh Rawal
Photo Credit- Google Paresh Rawal

Paresh Rawal: जब से यह खबर आई है कि हेरा फेरी 3 में अब बाबू भैया यानी परेश रावल नजर नहीं आने वाले हैं तब से सोशल मीडिया पर हड़कंप लगातार जारी है। जहां बीते दिन यह खबर आई थी कि अक्षय कुमार ने 25 करोड रुपए का केस Paresh Rawal पर कर दिया है क्योंकि इस फिल्म के राइट्स होने की वजह से खिलाड़ी कुमार को करोड़ों का नुकसान हुआ। इसकी वजह से उन्होंने परेश रावल पर कानूनी हथकंडा अपनाया है। अब बाबू भैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इसका जवाब दिया है और लोगों का कहना है कि यह सिर्फ पीआर स्टंट हो सकता है।

Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 विवाद पर क्या कहा

परेश रावल ने एक्स पर लिखा, “मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरी फिल्म से निकले जाने और बाहर निकलने के बारे में उचित जवाब भेजा है। एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।”

हेरा फेरी 3 क्लेश को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स

पोस्ट को देखने के बाद हेरा फेरी 3 फैंस परेश रावल और अक्षय कुमार की कंट्रोवर्सी को सिर्फ दिखावटी बता रहे हैं और इसे पीआर स्टंट कह रहे हैं। एक यूजर ने कहा इतनी बड़ी फिल्म से Paresh Rawal ऐसे नहीं निकल सकते मुझे लग रहा है यह सिर्फ वे पीआर स्टंट है तो बाकी यूजर्स भी इसे पीआर के लिए ही बता रहे हैं। हालांकि Akshay Kumar और परेश रावल की हेरा फेरी 3 कंट्रोवर्सी क्या है आने वाले समय में पता चलेगा।

क्या है Hera Pheri 3 और परेश रावल विवाद जिसपर Akshay Kumar के डायरेक्टर ने दिया जवाब

यह जवाब तब आया है जब अक्षय कुमार ने Paresh Rawal पर 25 करोड रुपए का केस कर दिया है क्योंकि राइट्स उनके पास है इस तरह अचानक परेश रावल के फिल्म छोड़ने की वजह से मेकर्स और Akshay Kumar को काफी नुकसान हुआ है। दरअसल ये खबर और पुख्ता बताई जाने लगी जब डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान कहा कि इस फिल्म से परेश के छोड़ने की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है जो उन्होंने मेहनत से पैसे हासिल किए थे तो उनका केस करने का पूरा हक है।

Exit mobile version