Home मनोरंजन ‘बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रामा…’ KRK ने Paresh Rawal को कहा मेल...

‘बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रामा…’ KRK ने Paresh Rawal को कहा मेल ‘राखी सावंत’! Akshay Kumar की Hera Pheri 3 में वापसी को लेकर ली फिरकी

Paresh Rawal: अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी पर केआरके ने तंज करते हुए कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जो लोगों को कर रहा है हैरान।

Paresh Rawal
Photo Credit- Google Paresh Rawal

Paresh Rawal: अक्षय कुमार की Hera Pheri 3 में परेश रावल विवाद काफी सुर्खियों में रहा जहां फिल्म में उन्हें देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जब यह खबर सामने आई कि वह इस प्रोजेक्ट से बाहर हो चुके हैं तो लोगों का दिल टूट गया था। इस सब के बीच Paresh Rawal ने यह कह दिया है कि भी विवाद सुलझ चुका है और वह इस फिल्म में नजर आ सकते हैं लेकिन जब फिल्म में वापसी की खबर सामने आई तो लोग इस पर पीआर प्रोपेगेंडा का आरोप लगाने लगे। इतना ही नहीं KRK यानि कमाल राशिद खान ने इस पर चुटकी ली है और कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है।

क्या हेरा फेरी 3 से Paresh Rawal का बाहर होना था पीआर स्टंट

इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा है जहां कैप्शन में कहा गया, परेश रावल नरम पड़ रहे। Hera Pheri 3 का हिस्सा बन सकते हैं। मतलब उनका प्रोजेक्ट से अलग होना और Akshay Kumar का का उन पर केस करना पब्लिसिटी स्टंट था। संकेत यही है वैसे यह भी सही है कि बिना Paresh Rawal हेरा फेरी अधूरा रहता इस फिल्म को ऐसी पब्लिसिटी स्टंट की जरूरत नहीं थी। वहीं इस वीडियो में हेरा फेरी 3 कंट्रोवर्सी पर परेश रावल रिएक्ट करते हुए नजर आते हैं। वह कहते हैं, “मेरा यही होता है कि जब जितनी चीजें लोगों को भाती है तो आपको एक्स्ट्रा केयरफुल होना चाहिए। यह हमारे लिए रिस्पंसीबीटी है ऑडियंस के लिए।”

परेश रावल ने अक्षय कुमार को कहा दोस्त

Paresh Rawal ने आगे कहा, “ऑडियंस आपको बैठकर इतना प्यार करती है तो आप इसे आसानी से नहीं ले सकते हैं। मेहनत करके उनको दो तो मेरा यही है सब आए साथ में मेहनत करें वह सब रिज़ॉल्व हो गया है। उनसे पूछा जाता है कि इसका मतलब यह आ रहा है तो परेश रावल कहते हैं कि पहले भी आने वाली ही थी कि वह थोड़ा एक दूसरे को खोजना पड़ता है क्योंकि वहां सब क्रिएटिव है। प्रियदर्शन अक्षय सुनील हम दोस्त हैं बहुत सालों सालों से।” परेश के इस बयान पर लोग इसे पीआर प्रोपेगेंडा बताते हुए नजर आ रहे हैं और जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

KRK ने Paresh Rawal की Hera Pheri 3 में आने पर किया तंज

वहीं केआरके ने परेश रावल के बयान पर चुटकी लेने में कोई कमी नहीं रहने दी और उन्होंने लिखा, “परेश ने पॉडकास्ट में कहा कि सारी समस्याएं सुलझ गई है और अब वह हेरा फेरी 3 में वापस आ गए। KRK ने विवाद के समय ही कहा था कि वे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है परेश इस फिल्म को नहीं छोड़ सकते और अक्षय रावल के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकते। बॉलीवुड को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता इसलिए जब मैं कुछ कहता हूं तो लोगों को मुझ पर भरोसा करना चाहिए जो आदमी अपना पेशाब पीकर जिंदगी जी रहा है वह पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकता है। परेश रावल बॉलीवुड का सबसे बड़ा ड्रामा है आप उसे मेल राखी सावंत भी कह सकते हैं।

Akshay Kumar सुनील शेट्टी की फिल्म में Paresh Rawal की वापसी और Hera Pheri 3 को लेकर अपडेट निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं है।

Exit mobile version