Home मनोरंजन Paresh Rawal: शॉकिंग, टूटा पैर 15 दिन यूरिन पीने से हुआ ठीक!...

Paresh Rawal: शॉकिंग, टूटा पैर 15 दिन यूरिन पीने से हुआ ठीक! एक्टर के इस खुलासे को सुनकर नहीं होगा यकीन

Paresh Rawal: यूरिन पीकर खुद के पैर फ्रैक्चर को ठीक करने में कामयाब हुए परेश रावल, किया खुलासा जो निश्चित तौर पर आपको कर सकता है हैरान। आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा।

0
Paresh Rawal
Photo Credit- Google Paresh Rawal

Paresh Rawal: अपनी जबरदस्त एक्टिंग और कॉमिक अंदाज से परेश रावल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह जगह बनाई है जिसे लोग हमेशा याद रखेंग। इस तक के बीच Paresh Rawal ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया जो सुर्खियों में है। यह निश्चित तौर पर आपको भी हैरान कर देगा। उनका कहना है कि खुद के यूरिन पीकर उन्होंने अपने पैरों के फ्रैक्चर ठीक कर लिए। पूरी खबर जानने के बाद शायद आप सोचने पर मजबूर हो जाए। आइए जानते हैं घातक फिल्म की शूटिंग के दौरान के इस दिलचस्प किस्से को शेयर करते हुए क्या बोले परेश रावल जो चर्चा में है।

15 दिन में खुद के यूरिन से Paresh Rawal ने पैरों को किया ठीक

परेश रावल ने बताया कि खुद को जल्दी रिकवर करने के लिए उन्होंने अपने यूरिन पिए। टूटे पैर को लेकर वह काफी परेशान थे और उन्हें लगता था कि कितने दिन तक वह काम नहीं कर पाएंगे। ऐसे में उन्होंने अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की बात मानकर ऐसा किया। 15 दिन तक हर दिन उन्होंने अपने यूरिन का सेवन किया और खुद को ठीक कर गए जिसे देखने के बाद डॉक्टर भी चौंक गए। निश्चित तौर पर Paresh Rawal का यह दावा शॉकिंग लग सकता है लेकिन लल्लनटॉप के साथ बातचीत में उन्होंने इस बात का खुलासा किया।

अजय देवगन के पिता ने दी थी परेश रावल को यूरिन पीने की नसीहत

इसे लेकर उन्होंने दिलचस्प वाक्या शेयर करते हुए दिखे और बताया कि घातक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। टूटे पैर को ठीक करने के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां उनसे मिलने के लिए अजय देवगन के पिता वीरू देवगन आए और उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ठीक होना चाहते हो तो जो मैं कहूंगा वह करो। उन्होंने बताया कि अपने यूरिन को पियो और याद रखो कि अगले शाम ड्रिंक नहीं करना है। बस Paresh Rawal ने सुबह होते हुए इस काम को शुरू कर दिया और ढाई महीने में जो फ्रैक्चर ठीक होने वाला था वह डेढ़ महीने में काम पर लौट आए।

Exit mobile version