Home मनोरंजन ‘फैसला वापस ले लो वरना…’ Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 से...

‘फैसला वापस ले लो वरना…’ Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 से नदारद होने की बताई वजह तो खुलेआम दिखा फैन का जुनून, दे डाली ये धमकी

Paresh Rawal : परेश रावल हेरा फेरी 3 में क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से नहीं हुए हैं गायब, आइए जानते हैं क्यों एक फैन ने खुलेआम दी धमकी चर्चा में है उनका बयान। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

0
Paresh Rawal
Photo Credit- Google Paresh Rawal

Paresh Rawal: बीते दिन सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई जब यह खबर आई कि परेश रावल कि Hera Pheri 3 में नजर नहीं आने वाले हैं। फैंस को निश्चित तौर पर तगड़ा झटका लगा क्योंकि Akshay Kumar और सुनील शेट्टी की फिल्म में उनकी एक अलग ही खासियत रही है। हेरा फेरी में तीनों की तिकड़ी जोड़ी ने क्या कमाल दिखाया इस बात में कोई शक नहीं है। यही वजह है कि आज भी इस लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं लेकिन इस सबके बीच बढ़ रहे कन्फ्यूजन और विवादों के बीच खुद Paresh Rawal ने चुप्पी तोड़ी तो एक फैन में खुलेआम धमकी दे दी है।

परेश रावल ने Hera Pheri 3 मेकर्स विवाद को लेकर तोड़ी चुप्पी

दरअसल Paresh Rawal ने x प्लेटफार्म पर कैप्शन में लिखा, “मैं यह बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूं कि मेरा हेरा फेरी 3 से अलग होने का फैसला क्रिएटिव डिफरेंस के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम और सम्मान और आस्था रखता हूं।”

हेरा फेरी 3 में Paresh Rawal को देखने के लिए यूजर हुआ बेबाक

परेश रावल के इस बयान से एक बार सोशल मीडिया पर सनसनी मची है और लोग यह बात जानने के लिए बेताब है कि आखिर क्यों इस ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फ्रेंचाइजी से उन्होंने किनारा किया। एक यूजर ने लिखा फिर क्या हुआ क्या प्रोड्यूसर ने आपको कम पैसे ऑफर किए या फिर एक रोल करने से आप बोर हो गए। एक यूजर ने अपनी दीवानगी को इस कदर तक जाहिर कर दी कि वह बोल पड़ा, “सर मैं नस काट लूंगा आप अपना डिसीजन वापस ले ले पैसे ज्यादा चाहिए तो हम हेरा फेरी फैन क्लब कर देंगे।”

Hera Pheri 3 को लेकर Paresh Rawal का फैसला आखिर क्यों लिया गया है यह तो वही जाने लेकिन फैंस इस बात से खासा खफा नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version