Pathaan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान पूरे 4 साल बाद बड़े पर्दे पर एक बार फिर दिखने वाले हैं। शाहरुख खान की अगले साल तीन फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमें पठान, जवान और डंकी शामिल है। इन दिनों सरझ खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। शाहरुख खान ने अपने आगमी फिल्म ‘पठान’ के नए पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
दमदार लुक में नजर आए स्टार
बता दें कि, कुछ दिनों पहले इस फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज हुआ था वह भी दर्शकों को खूब पसंद आया था अब पठान का यह पोस्टर 4 भाषाओं में रिलीज हो गया है। साझा किए पोस्टर में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम का भी दमदार लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि तीनों स्टार के हाथों में पिस्तौल है।
3 भाषाओं में की जाएगी रिलीज
फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, पेटी बांध ली है ? तो चलें ! #55DaysToPathaan यानी पठान को रिलीज होने में 55 दिन बाकी है. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को बिग स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। बता दें कि यह फिल्म 3 भाषाओं में रिलीज की जाएगी जिसमें हिंदी तमिल और तेलुगु शामिल है।
एक्शन करते हुए नजर आएंगे किंग खान
उनकी आगमी फिल्म पठान का यह पोस्टर उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है इसके साथ फैंस इन की अगली फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक है। बता दें कि, पठान का निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया है इस फिल्म के अलावा शारुख खान जवान और डंकी में भी नजर आएंगे। किंग खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका एक एजेंट के किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के रूप में नजर आएंगे।
Also Read: CM Mann उठा सकते हैं पंजाब DGP गौरव यादव को लेकर एक बड़ा कदम, चुनावी अभियान के बाद लेंगे अंतिम फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।