Home मनोरंजन Pawan Singh: पत्नी से अलगाव के बीच इस बिग बॉस हसीना को...

Pawan Singh: पत्नी से अलगाव के बीच इस बिग बॉस हसीना को डोली में लाए पावरस्टार, 7वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा ‘ले जाएंगे तेरे सजना’

Pawan Singh: पवन सिंह का नया गाना सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां 'ले जाएंगे तेरे सजना' में सना सुल्तान के साथ उनकी जोड़ी सुर्खियों में आ गई है। बिग बॉस फेम के साथ पावर स्टार का डांस और अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है और यही वजह है कि यह 7वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

Pawan Singh
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Pawan Singh

Pawan Singh: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह अपने फैंस को दीवाना बनाने में माहिर है। ऐसे में जहां एक तरफ पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में रहते हैं तो प्रोफेशनल लाइफ में लोगों को दीवाना बनाने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। वहीं इस सबके बीच उनका नया गाना ‘ले जाएंगे तेरे सजना’ देखकर यूजर्स एक बार फिर झूम उठे हैं। हाल ही में राइज एंड फॉल में नजर आने वाले पवन सिंह के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट सना सुल्तान खान को देखा गया जिनके रोमांटिक सॉन्ग ‘ले जाएंगे तेरे सजना’ ने गर्दा उड़ा दिया है।

Pawan Singh का सना सुल्तान संग ‘ले जाएंगे तेरे सजना’ कर रहा ट्रेंड

टी-सीरीज यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए पवन सिंह के सॉन्ग ‘ले जाएंगे तेरे सजना’ वीडियो को लोगों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है। इसने 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरे हैं। सिर्फ कुछ ही घंटे पहले रिलीज हुए ‘ले जाएंगे तेरे सजना’ सॉन्ग ट्रेंडिंग म्यूजिक की लिस्ट में 7वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है जो इस वेडिंग सीजन को परफेक्ट वाइब देने के लिए काफी है। सना सुल्तान के साथ पवन सिंह की जोड़ी चर्चा में आ गई है और इस दिल जीत लेने वाले सॉन्ग पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही है।

सना सुल्तान और पवन सिंह को देख फैंस हुए दीवाने

‘ले जाएंगे तेरे सजना’ को पवन सिंह ने पलक मुच्छल के साथ अपनी आवाज दी है। पलक और पवन सिंह की आवाज ने इस गाने को जबरदस्त बनाया है तो वहीं सना सुल्तान के साथ उनकी जोड़ी लोगों को दीवाना बना रहा है। दोनों की लव स्टोरी और शादी दिखाई जाती है। पावर स्टार सना के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह सच है की एक्ट्रेस की खूबसूरती के साथ-साथ उनके डांस ने फैंस का दिल जीत लिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में पवन सिंह को राइज एंड फॉल शो में देखा गया था तो वहीं दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ में वह अपनी बीवी ज्योति सिंह के साथ अलगाव की खबर को लेकर भी लगातार विवादों में हैं।

Exit mobile version