Home मनोरंजन Payal Web Series On ULLU: आखिर क्यों एक पायल के पीछे दादा...

Payal Web Series On ULLU: आखिर क्यों एक पायल के पीछे दादा और पोते के बीच छिड़ी जंग! Anita Jaiswal सहित इन हसीनाओं ने उड़ाया गर्दा

Payal Web Series On ULLU: उल्लू की वेब सीरीज पायल रिलीज होने के बाद चर्चा में है जिसमें अनीता जायसवाल सहित कई हसीनाओं ने अपनी बोल्डनेस से खलबली मचा दी है। आइए जानते हैं क्यों है यह वेब सीरीज फिलहाल चर्चा में।

0
Payal Web Series On ULLU
Photo Credit- Screen grab from Payal Web Series On ULLU Youtube

Payal Web Series On ULLU: उल्लू की वेब सीरीज Payal आज जारी किया गया और कहने में दो राय नहीं है कि Payal Web Series काफी बोल्ड है जिसमे यहां कहानी काफी उलझी हुई है। एक पायल के पीछे कैसे दादा और पोते के बीच जंग हो जाता है इसे देखने के लिए आप इस Web Series को एंजॉय कर सकते हैं। पायल वेब सीरीज़ में कई हसीनाएं अपनी बोल्डनेस से फैंस के बीच जलवा दिखाने में कामयाब रही है। Payal Web Series On ULLU की कहानी काफी कॉम्प्लिकेटेड है जो देखने के बाद आप पार्ट 2 का भी इंतजार करने लगेंगे। आइए देखते हैं आखिर क्या है पायल वेब सीरीज़ की कहानी जो फिलहाल चर्चा में है।

Payal Web Series On ULLU की क्या है उलझी हुई कहानी

Credit- ULLU

Payal Web Series On ULLU की बात करें तो इसमें दादा के घर पहुंचने के बाद प्रीतम को पता चलता है कि उसके दादा के पास एक पायल है जिसके वह उनके बेहद करीब है। दरअसल यह पायल एक सम्मोहित कर देने वाला होता है जिसके जरिए दादा बोल्ड हसीनाओं को अपने वश में करता है। तब ऐसे में इस पायल को चुरा कर पोता भी दादा के नक्शे कदम पर चलता है लेकिन जब इस बात की खबर दादा को होती है तो वह पोते से दुश्मनी मोल ले लेता है। आखिर क्या होगा इस वेब सीरीज का अंजाम इसे देखने के लिए आप उल्लू प्लेटफार्म पर इसे स्ट्रीम कर सकते हैं।

Payal Web Series On ULLU में इन हसीनाओं का चला जादू

ट्विस्ट और टर्न से भरपूर पायल वेब सीरीज़ के ट्रेलर को शेयर करते हुए उल्लू ने कैप्शन में लिखा था, “जब खनकेगी पायल मन में मछलेगी हलचल। चाहत के इंतहान की कहानी है ये जनाब देखते हैं कौन बचेगा और कौन होगा घायल।” इस वेब सीरीज में अनीता जायसवाल बसंती के किरदार में नजर आ रही है तो नेहा भानूशाली चाचा बनी है। मालविका तोमर मेघा चाची बनी है तो मुस्कान अग्रवाल चांदनी, आलिया घोष खनक के किरदार में नजर आई तो जतिन के प्रीतम बने हैं। Payal Web Series के तीन एपिसोड को आप एंजॉय कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version