Payal Web Series On ULLU: उल्लू की हाल में रिलीज हुई Payal Web Series का पार्ट 2 जारी किया गया है जिसमें आलिया घोष, अनीता जायसवाल, मालविका तोमर जैसी हसीनाओं ने गर्दा उड़ा दिया। ‘पायल वेब सीरीज ऑन उल्लू’ में बोल्डनेस से अलग पहचान बनाने वाली Aliya Ghosh के पीछे इस बार दादा पोते की जोड़ी दीवानी नजर आई जिसकी कहानी काफी बोल्ड है जिसे आप घर पर बैठकर अकेले ही देख सकते हैं। Payal Web Series on ULLU में पायल के चक्कर में पोते और दादा के बीच जंग बढ़ जाती है और ऐसे में उल्लू की वेब सीरीज पार्ट 2 में एक अलग मोड पर आने वाली है। आइए देखते हैं ‘पायल वेब सीरीज ऑन उल्लू’ में कहानी क्या मोड़ लेगी।
Payal Web Series On ULLU Part 2 में क्या कुछ होने वाला है खास
Credit- Ullu
‘पायल वेब सीरीज ऑन उल्लू’ की बात करें तो पार्ट 2 के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे खनक नाम की लड़की से पोता यानी प्रीतम करीब होती है। जब प्रीतम के पीछे एक लड़की दीवानी बनी फिरती है तब वह पोता अपनी गर्लफ्रेंड यानी खनक को चुनता है। Payal Web Series On ULLU में खनक के किरदार में आलिया घोष इस Web Series में तहलका मचा रही है। अंत में ट्विस्ट तब आता है जब Payal चोरी करने के आरोप में पोते से दादा उसकी बीवी यानी खनक को मांग लेता है। रहस्यमई पायल को लेकर इस जंग में दादा पोते के बीच रिश्ते क्या मोड़ लेंगे इसके लिए आप ‘पायल वेब सीरीज ऑन उल्लू’ पार्ट 2 की रिलीज का इंतजार कर सकते हैं।
Payal Web Series on ULLU में Aliya Ghosh इस दिन मचाने आ रही गदर
जहां तक बात करें ‘पायल वेब सीरीज ऑन उल्लू’ की तो खनक बनकर आलिया घोष इस वेब सीरीज में सुनामी मचा रही है जिनके पीछे दादा और पोता दीवानों की तरह नजर आ रहे हैं। Aliya Ghosh को पाने के लिए आखिर दादा किस हद को पार करेगा क्योंकि एक्ट्रेस उसके पोते यानी प्रीतम की बीवी बन चुकी है। Payal Web Series को 7 जनवरी को आप Ullu प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर सकते हैं जिसके तीन एपिसोड पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।