Home मनोरंजन Prabhas की स्पिरिट शूटिंग शुरू होने पर क्यों ट्रेंड में आई तृप्ति...

Prabhas की स्पिरिट शूटिंग शुरू होने पर क्यों ट्रेंड में आई तृप्ति डिमरी, दीपिका पादुकोण विवाद के बीच मुहूर्त में दिखे ये साउथ सुपरस्टार

Prabhas: प्रभास की स्पिरिट जिस पर हुआ था दीपिका पादुकोण के 8 घंटे शिफ्ट का विवाद उसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और मुहूर्त के मौके पर चिरंजीवी भी नजर आए। आइए देखते हैं तृप्ति डिमरी की खास झलकियां।

Prabhas
Photo Credit- Google Prabhas

Prabhas: प्रभास की संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म स्पिरिट को लेकर खूब बवाल हुआ था जहां दीपिका पादुकोण को रिप्लेस कर इसमें तृप्ति डिमरी की एंट्री हुई है। इस सबके बीच फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में मुहूर्तम पूजा में चिरंजीवी को चीफ गेस्ट के तौर पर देखा गया। इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर चर्चा में है। प्रभास की स्पिरिट के मुहूर्त को खास बनाने में चिरंजीवी ने कोई कमी नहीं रहने दी है। ऐसे में मेकर्स के साथ-साथ तृप्ति डिमरी भी खास मौके पर दिखी। आइए देखते हैं स्पिरिट के मुहूर्त से झलक जो सुर्खियों में है।

Prabhas की स्पिरिट की शूटिंग शुरू होते ही तृप्ति डिमरी ने काटा बवाल

प्रभास संदीप रेड्डी वांगा और भूषण कुमार की स्पिरिट की शूटिंग आज से शुरू कर चुकी हैं। मुहूर्त सेरेमनी को चिरंजीवी जिस तरह से खास बनाते हुए दिखे वह निश्चित तौर पर आपके इंतजार को खत्म कर रहा है। प्रभास की फिल्म स्पिरिट की शुरुआत अपने आप में फैंस के लिए एक बड़ी बात है। पूजा सेरेमनी में तृप्ति डिमरी को भी देखा गया जो ग्रीन अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। उनकी खूबसूरती के चर्चे होने लगे और वह ट्रेंड में आ गई।

क्यों प्रभास की स्पिरिट रही खूब विवादों में

गौरतलब है कि प्रवास की स्पिरिट को लेकर खूब विवाद हुआ था जहां संदीप रेड्डी वांगा से दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट के साथ 100 दिन से ज्यादा काम करने पर फीस बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद उन्हें तृप्ति डिमरी से रिप्लेस कर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ संदीप रेड्डी वांगा ने स्पिरिट की कहानी लीक करने का आरोप लगाया था। आखिरकार लंबे समय तक विवाद के बाद अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई और यह प्रभास के फैंस के लिए एक्साइटिंग खबर है।

स्पिरिट को अद्भुत बताने लगे प्रभास फैंस

प्रभास की स्पिरिट की बात करें तो संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने वाले इस फिल्म में विवेक ओबरॉय और प्रकाश राज भि मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूजर्स इसे देखकर प्रभास के लिए एक बार फिर क्रेज़ी दिखे और इसे पहले ही अद्भुत बताने लगे हैं।

Exit mobile version