Home मनोरंजन Preity Zinta क्यों बनी थी बॉबी देओल और तान्या के हनीमून पर...

Preity Zinta क्यों बनी थी बॉबी देओल और तान्या के हनीमून पर कवाब में हड्डी, मीलों दूर ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच गई थी हसीना

Preity Zinta: बॉबी देओल और तान्या के हनीमून पर ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच गई थी प्रीति जिंटा, सालों बाद हुआ खुलासा तो सोशल मीडिया लोग हुए हैरान, खुद एक्ट्रेस ने बताया क्यों थर्ड व्हील बनी थी प्रीति जिंटा।

Preity Zinta
Photo Credit- Google Preity Zinta

Preity Zinta: बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोस्ती और दुश्मनी दोनों की चर्चा होती है और ऐसे में कुछ दोस्ती ऐसी है जिन्हें लोगों से भी काफी तारीफ मिलती है। क्या आपको पता है कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा की सोल्जर को स्टार बॉबी देओल और उनकी पत्नी के साथ काफी अच्छी दोस्ती है। इस बात की खुलेआम घोषणा प्रीति जिंटा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए की है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस में इस बात का भी खुलासा किया कि बॉबी देओल और तान्या की पहले मुलाकात से लेकर उनके हनीमून तक पर वह साथ में थी। इस दौरान खुद को थर्ड व्हील बताया।

क्यों बॉबी देओल और तान्या की पहली मुलाकात से लेकर हनीमून तक साथ थी प्रीति जिंटा

दिवाली पार्टी से प्रीति जिंटा ने बॉबी देओल और तान्या के साथ एक तस्वीर शेयर की है और इसके साथ ही लंबे चौड़े कैप्शन में अपने दिल की बात कहती हुई दिखी। उन्होंने लिखा, “कुछ दोस्ती वक़्त के साथ और भी निखर जाती है। तान्या और बॉबी की पहली मुलाक़ात (वो एक दिवाली पार्टी में थी और हां, मैं वहां मौजूद थी और कुछ हद तक, उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत का हिस्सा थी) से लेकर ऑस्ट्रेलिया में सोल्जर की शूटिंग तक… जो उनका हनीमून भी था। और मैं वहां तीसरे पहिये की तरह थी जिसका उन्होंने पूरे दिल से मनोरंजन किया।”

प्रीति जिंटा ने सालों बाद पुराने दिनों को इस तरह किया याद

इतना ही नहीं प्रीति जिंटा ने आगे लिखा, “वक़्त गुज़र गया, लेकिन उन दोनों के लिए मेरा प्यार बढ़ता ही गया। वो न सिर्फ़ एक-दूसरे के लिए बने हैं, बल्कि वो एक बेहद प्यारी जोड़ी भी हैं, इसलिए लंबे समय बाद उनसे मिलकर दिवाली की खुशियां और प्यारी यादें ताज़ा हो गईं। उन्हें और आप सभी को दोस्ती, खुशी और प्यार की शुभकामनाए हैप्पी दिवाली। फ्रेंड्सफॉरएवर टिंग!

गौरतलब कि बीते दिन मनीष मल्होत्रा के स्टार बैश दिवाली पार्टी में तान्या और बॉबी देओल से प्रीति जिंटा की मुलाकात हुई। इस मुलाकात ने सोशल मीडिया पर सनसनी मजा दी और अब यह खुलासा चर्चा में है।

Exit mobile version