Home मनोरंजन बीच पर Kiss के बाद Nick Jonas संग यहां दिखा Priyanka Chopra...

बीच पर Kiss के बाद Nick Jonas संग यहां दिखा Priyanka Chopra का एडवेंचर, अलादीन से जादुई चिराग लेकर मस्ती करती दिखी Malti

Priyanka Chopra: अलादीन के ब्रॉडवे प्रोडक्शन को एंजॉय करने के लिए फैमिली के साथ पहुंची प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और मालती मेरी चोपड़ा जोनस के साथ आई नजर, सोशल मीडिया पर तमाम झलकियां शेयर करती हुई दिखी

Priyanka Chopra
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की झलकियां दिखाने में पीछे नहीं रहती है। काम के बीच अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने वाली Priyanka Chopra कुछ समय पहले बीच पर अपने पति को लिप लॉक करने की वजह से खूब सुर्खियों में रही थी। वहीं इस सबके बीच एक बार फिर अपने पति Nick Jonas और बेटी मालती के साथ एडवेंचर करती हुई नजर आई। इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई। विदेश में अलादीन के शो को देखने के लिए प्रियंका चोपड़ा पहुंची और इस दौरान जादुई चिराग Malti के हाथ में नजर आया। आइए देखते हैं खास फोटोज।

Priyanka Chopra ने इस मुलाकात को कहा जादुई अनुभव

दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर New Amsterdam Theatre से कई झलकियां शेयर करती हुई दिखी है। उन्होंने अलादीन के सभी मेंबर्स के साथ पोज़ देते हुए कैप्शन में लिखा, “अपने छोटे से परिवार के साथ अलादीन का ब्रॉडवे प्रोडक्शन देखना काफी जादूई था। साथ ही दो बेहद प्रतिभाशाली मुख्य कलाकार Sonya Balsara और Adiv Roy जो भारतीय हैं को देखकर मेरा दिल खुशी से झूम उठा। आप सभी मंत्रमुग्ध कर देने वाले थे। हमेशा की तरह इस जादुई अनुभव के लिए शुक्रिया।”

प्रियंका चोपड़ा की बेटी के हाथ में दिखा अलादीन का चिराग

वहीं फोटोज की बात करें तो इसमें आप देख सकते कि निक जोनस और Priyanka Chopra अलादीन की टीम के साथ पोज़ देते हुए दिख रहे हैं। वहीं एक झलक ने लोगों का दिल जीत है जहां जादुई चिराग अलादीन के हाथ में नहीं बल्कि Malti के हाथ में नजर आया। प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट को देखकर अलादीन के टैलेंटेड लीड एक्टर और एक्ट्रेस ने उनका शुक्रिया अदा किया है। फोटोज को 158000 से ज्यादा व्लइक्स मिले हैं और लोग इस क्यूट बता रहे हैं।

हाल ही में हेड्स ऑफ स्टेट में नजर आने वाली प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती है।

Exit mobile version