Priyanka Chopra: भारती सिंह की बुल्गारी घड़ी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा जहां प्रियंका चोपड़ा ने उनके वीडियो को देखकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब एक बार फिर व्लॉग के जरिए ही भारती सिंह ने देसी गर्ल का शुक्रिया अदा किया है। इस दौरान कॉमेडी क्वीन एक बार फिर से बुल्गारी की ब्रांड एंबेसडर बनने के सपने देखने लगी। मजेदार वीडियो में कॉमेडी क्वीन ने जो कहा वह देखकर फैंस की हंसी नहीं रूक रही है लेकिन प्रियंका चोपड़ा के लिए उन्होंने जिस तरह से इज्जत दिखाई वह सोशल मीडिया पर चर्चा में है। देखें भारती सिंह की प्रतिक्रिया जो मजेदार है।
Priyanka Chopra को लेकर भारती सिंह ने दिखाई इज्जत
वीडियो में भारती सिंह कहती हैं कि “प्रियंका चोपड़ा मैम शुक्रिया आपने कहा मेरे हाथ पर अच्छी लग रही है तुम बुल्गारी की अगली ब्रांड एम्बेसडर हो। बस यह आवाज बुलगारी तक पहुंच जाए और मैं बन जाऊं बुलगारी की ब्रांड एंबेसडर। डायमंड वाली सांप वाली भी है एक वह पहन के ऐसे फोटो खिंचवाऊंगी। रैंप वॉक करूंगी गले में बुल्गारी का नेकलेस होगा। हाथ में भी ब्रेसलेट होंगे और घड़ी भी। स्मोकिंग मेकअप मैंने अपने ख्वाब देखने शुरू कर दिए हैं लेकिन थैंक यू सो मच प्रियंका चोपड़ा मैम कि आपने मुझे इतना अप्रिशिएट किया प्यार दिया इतना बड़ा मैसेज किया।”
भारती सिंह पर प्रियंका चोपड़ा ने लुटाया था प्यार
इस वीडियो को देखने के बाद भारती सिंह का एक्सप्रेशन यह बात करने के लिए काफी है कि प्रियंका चोपड़ा से कमेंट पाने के बाद उनके पैर जमीन पर नहीं है। गौरतलब है कि बीते दिन भारती सिंह प्रियंका चोपड़ा की बुलगारी घड़ी को पहनकर एक वीडियो शेयर की थी जहां वह कहती है कि ‘प्रियंका चोपड़ा मैंने भी ले ली घड़ी सुन रही हो क्या अमेरिका से।” वहीं इस वीडियो क्लिप पर प्रियंका चोपड़ा ने रिएक्ट किया था और कहा था कि “मैं देख रही हूं और तुम पर यह वॉच इतनी अच्छी लग रही है कि मुझसे भी ज्यादा तुम बुल्गारी की अगली एंबेसडर हो बस अब तक उनको मालूम नहीं था।”
अब इस पर भारती सिंह ने रिएक्ट किया है जिसके बाद एक बार फिर से वह चर्चा में आ गई है लेकिन एंबेसडर के तौर पर उनका ख्वाब वाकई मजेदार है।
