Home मनोरंजन 16 साल बाद Priyanka Chopra ने Shahid Kapoor संग थ्रोबैक कंट्रोवर्सी के...

16 साल बाद Priyanka Chopra ने Shahid Kapoor संग थ्रोबैक कंट्रोवर्सी के बीच की तारीफ, जानिए क्यों इस डायरेक्टर को हुई जलन

Priyanka Chopra: विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने को 16 साल होने के बाद प्रियंका चोपड़ा इसे लेकर एक पोस्ट करती हुई नजर आई और उन्होंने जो कहा वह चर्चा में है। आईए जानते हैं पूरी खबर क्या है और शाहिद कपूर को लेकर उन्होंने क्या लिखा।

Priyanka Chopra
Photo Credit- Google Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर प्रियंका चोपड़ा भले ही तय कर चुकी है। उनके लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बिताए गए पल काफी खास मायने रखता है जिसकी झलक वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाती है। इस सब के बीच कमीने की झलकियां शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बड़ा पोस्ट लिखा है। शाहिद कपूर की झलक भी दिखाई देती है। Priyanka Chopra ने बताया कि आखिर उन्हें फिल्म कैसे मिली थी और क्यों उनके लिए खास है। Shahid Kapoor और प्रियंका चोपड़ा की कमीने में फिल्म में किस कंट्रोवर्सी काफी सुर्खियों में रही थी।

Priyanka Chopra को इस तरह से मिला था कमीने का ऑफर

कमीने फिल्म की बात करें तो यह फिल्म इसलिए भी सुर्खियों में रही थी जहां इसमें एक किसिंग सीन दिखाया गया था जिसे लेकर प्रियंका चोपड़ा तैयार नहीं थी। हालांकि बाद में इस फिल्म में जोड़ा गया था क्योंकि डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को इसकी जरूरत लगी थी। वहीं इसके पीछे की कहानी बताते हुए Priyanka Chopra ने लिखा, “मैं फ्लोरिडा में दोस्ताना की शूटिंग कर रही थी जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे थे और मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम थे। शूटिंग खत्म होने के बाद एक शाम मुझे विशाल भारद्वाज का मिस्ड कॉल आया। मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहती थी और कभी नहीं सोचा था कि वह मुझे मेरी उस समय की कमर्शियल इमेज की वजह से कास्ट करेंगे।”

कमीने से मिली प्रियंका चोपड़ा को कई सीख

Priyanka Chopra आगे बताती है कि विशाल भारद्वाज ने मुझसे मिलने के बारे में कहा और वे आए। उन्होंने मुझे कहानी सुनाई और मैंने कहा इसमें लगभग 8 सीन है और उन्होंने कहा हमारे इस पर काम करने से और भी ज्यादा बड़ा हो जाएगा। यकीन मानिए और मैंने ऐसा ही किया। उन्होंने वादा किया कि वह इस किरदार के लिए कुछ बेहतरीन बनाएंगे। लेकिन सच कहूं तो मैं उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक थी। कुछ साल बाद हमने सात खून माफ किया। कमीने मेरे करियर का एक है। मैंने उस्ताद विशाल भारद्वाज से बहुत कुछ सीखा। कैसे रिसर्च करें तैयारी करें और फिर उसे किरदार के प्रति समर्पित हो जाए।

Shahid Kapoor के डबल रोल की तारीफ तो प्रियंका चोपड़ा के लिए क्या बोले तरुण मनसुखानी

वहीं Priyanka Chopra ने आगे शाहिद कपूर के डबल रोल की तारीफ करती हुई नजर आई। उन्होंने कहा वह जमाना था 16 साल पहले। सोचा मैं अभी अपना अनुभव आपके साथ साझा करूं। क्या किसी ने देखा है। वहीं प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट को देखने के बाद 172000 से ज्यादा लाइक मिले हैं। इस पर तरुण मनसुखानी ने कमेंट किया है कि “मुझे याद है वह दिन मैं बहुत जेलस था इज देखकर कि मेरा एक्टर किसी और डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड है।”

Exit mobile version