Home मनोरंजन ‘Priyanka Chopra अमेरिका में मेरी आवाज आ रही…’ बुल्गारी की घड़ी पहनकर...

‘Priyanka Chopra अमेरिका में मेरी आवाज आ रही…’ बुल्गारी की घड़ी पहनकर इतराती दिखी भारती सिंह तो हर्ष ने लिए मजे, देखें किसने दिया ब्रांड एंबेसडर बनने का ऑफर

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के ब्रांड बुलगारी की घड़ी पहन कर भारती सिंह ने पैगाम भेजा और इसका जवाब जो मिला वह वाकई काफी मजेदार है। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच यह चर्चा में आ गया है। आइए देखते हैं मजेदार वीडियो।

Photo Credit- Google Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री से भले ही वह दूर चली गई हो लेकिन हर स्टार के साथ उनकी बॉन्डिंग देखी जाती है। इस सब के बीच भारती सिंह के एक व्लॉग पर उन्होंने कमेंट कर लोगों का ध्यान खींचा है जहां अमेरिका में बैठी प्रियंका चोपड़ा को भारती आवाज लगाती हुई दिखी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा के बुलगारी घड़ी को फ्लॉन्ट करती हुई दिखी। इसकी एंबेसडर देसी गर्ल है तो वहीं इसके जवाब में क्या बोली एक्ट्रेस आइए जानते हैं। वही दोनों का चिट चैट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है।

Bharti Singh ने प्रियंका चोपड़ा को लगाई भारत से क्यों आवाज

दरअसल भारती सिंह के व्लॉग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह यह कहती नजर आती है कि “प्रियंका चोपड़ा मैं भी ले ली सुन रही हो अमेरिका में मेरी आवाज आ रही है क्या। जिसपर पीछे बैठे हर्ष लिंबाचिया मजे लेते हुए कहते है क्या वह तुम्हारा ब्लॉक देख रही होगी। वहीं भारती सिंह कहती है दोस्तों यह ज्यादा से ज्यादा व्लॉग शेयर कीजिए और प्रियंका चोपड़ा तक पहुंचाइये। मैंने यह वॉच उनके हाथ में देखी थी उसके बाद मुझे यह बहुत अच्छी लगी फिर मेरे कलर्स चैनल की कुछ फ्रेंड्स है उसने मुझे उकसाया तो मैं ले ली अब वे मुझे और काम देंगे।”

प्रियंका चोपड़ा ने भारती सिंह के कहीं ये दिल जीत लेने वाली बात

वहीं भारती सिंह के इस वीडियो को देखने के बाद प्रियंका चोपड़ा का जवाब दिए बिना नहीं रह सकी और उन्होंने कहा, “मैं देख रही हूं और तुम पर यह घड़ी इतनी अच्छी लग रही है। मुझसे भी ज्यादा। तुम बुलगारी की अगली एम्बेसडर हो बस अब तक उनको मालूम नहीं था आप और आपकी फैमिली को बहुत सारा प्यार।” वहीं दिलजीत तेजनानी ने भी इस पर कमेंट किया और कहा, “प्रियंका मैम के साथ-साथ हम सब बुलगारी से सुन रहे हैं भारती सिंह जी हम लोग बहुत आभार व्यक्त कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि फिलहाल भारती सिंह प्रेगनेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 में दिखाई देंगी।

Exit mobile version