Home मनोरंजन ‘Virgin वाइफ छोड़…’ Priyanka Chopra के इस कथित बयान की क्या है...

‘Virgin वाइफ छोड़…’ Priyanka Chopra के इस कथित बयान की क्या है सच्चाई! जानिए क्यों सफाई देने पर मजबूर हुई देसी गर्ल

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने वर्जिन वाइफ और वर्जिनिटी को लेकर वायरल हो रहे बयान पर सच्चाई बताते हुए कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। उन्होंने फैंस को खास अंदाज में सतर्क रहने की अपील की है। आईए जानते हैं।

Photo Credit- Google Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: वर्जिन वाइफ और वर्जिनिटी को लेकर प्रियंका चोपड़ा के नाम पर एक बयान काफी चर्चा में था और इसे कठिन तौर पर देसी गर्ल के स्टेटमेंट के तौर पर देखा जा रहा था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा था और Priyanka Chopra के फैंस हैरान थे। हालांकि इस सब के बीच अगर आप भी इस बयान को सुनने के बाद यह मान बैठे थे कि यह प्रियंका चोपड़ा ने कहा है तो संभल जाइए क्योंकि इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। बेबाक होकर बात करने में देसी गर्ल कभी भी पीछे नहीं रहती हैं और एक बार फिर वह सुर्खियों में है।

Virgin वाइफ और वर्जिनिटी को लेकर क्यों Priyanka Chopra की हो रही थी बात

दरअसल प्रियंका चोपड़ा का एक बयान सोशल मीडिया पर कथित तौर पर खूब वायरल हो रहा था जिसमें यह कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस के मुताबिक वर्जिन वाइफ छोड़ अच्छी आदत वाली दुल्हन ढूंढो क्योंकि वर्जिनिटी एक रात में खत्म हो जाती है लेकिन अच्छी आदत हमेशा साथ रहती है। इस बयान को लेकर इंटरनेट पर सनसनी मच गई। ऐसे में Priyanka Chopra ने खुद इसकी सच्चाई बताई है और इंस्टाग्राम पोस्ट में कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

प्रियंका चोपड़ा ने लोगों से की ये खास अपील

Priyanka Chopra ने वर्जिनिटी को लेकर वायरल बयान को लेकर कहा कि “यह मेरी कही हुई बात नहीं है न ही यह मेरी आवाज है चूंकि यह ऑनलाइन है, इसका मतलब यह नहीं है कि यह सच है। फेक चीजें बनाना अब वायरल होने का एक आसान तरीका बन गया है। इस दावे या ऑनलाइन कई अन्य दावों से जुड़े कोई भी लिंक या ‘स्रोत’ विश्वसनीय या भरोसेमंद नहीं हैं। ऐसी कंटेंट की जांच करने के लिए एक मिनट का समय निकालें। स्क्रॉल करके जो कुछ भी आप पढ़ते हैं उस पर विश्वास न करें। ऑनलाइन सुरक्षित रहें।”

प्रियंका चोपड़ा अपने लुक्स के अलावा किसी भी मुद्दे पर बेबाक होकर बयान देने की वजह से चर्चा में रहती है और ऐसे में अपने लिए झूठी खबरें फैलते हुए देखा तो उन्होंने इस पर सच्चाई बताई है।

Exit mobile version