Home मनोरंजन Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 23: नहीं थम रही...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 23: नहीं थम रही है फिल्म Pushpa 2 की आंधी, फिल्म के हिंदी वर्शन ने Amir Khan की फिल्म Dangal को दिया मात

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 23 में Allu Arjun की फिल्म दे रही है Amir Khan की फिल्म Dangal को मात, फिल्म ने की करोड़ो की कमाई।

0
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 23
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 23, Allu Arjun, Amir Khan, Dangal

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 23: टॉलीवुड के स्टार Allu Arjun की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज़ हुई है। फिल्म को रिलीज़ हुए 23 दिन हो गए है। देश भर में लोग अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 को खूब प्यार दे रहे है। फिल्म Pushpa 2 भी दर्शको के उम्मीद पर खड़ी उतरी है। साथ ही फिल्म ने देश भर में अब तक करीब 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। सैकनिल्क वेबसाइट के मुताबिक फिल्म पुष्पा 2 ने अब तर 1120.10 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सूपरहिट साबित हुई है। आज हम आपको बताएँगे कि फिल्म पुष्पा 2 ने 23वें दिन कितनी कमाई की है।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 23 में Allu Arjun की फिल्म ने किए इतने करोड़ की कमाई

Allu Arjun की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज़ के 23 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म पुष्पा 2 ने 23 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो की कलेक्शन की है। सैकनिल्क वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ने अपने तीसरे दिन में 8.75 करोड़ की कमाई की है। फिल्म रिलीज़ के 23वें दिन भी नई रिलीज़ हुई फिल्मो को टक्कर दे रही है। फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 1.91 करोड़ रुपये की कमाई की है। तो वही अल्लू अर्जून की फिल्म Pushpa 2 ने हिन्दी वर्जन में 6.5 करोड़ रुपये छापे है। वही तमिल, कन्नड़ और मलयालम में फिल्म ने 0.3 करोड़, 0.03 करोड़, 0.01 करोड़ की कमाई की है।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 23 में Amir Khan की फिल्म Dangal को टक्कर दे रहे Allu Arjun

Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 के हिन्दी वर्जन ने Amir Khan की फिल्म Dangal को मात दे दी। जहाँ एक तरफ फिल्म पुष्पा 2 के हिन्दी वर्जन ने 22 वें दिन 6.5 करोड़ की कमाई की है। ये आंकड़ा आमिर खान की फिल्म दंगल से भी ज्यादा है। जानकारी के लिए बता दे आमिर खान की फिल्म दंगल ने रिलीज़ के 23 वे दिन 4.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म दंगल ने हिन्दी भाषा में 3.99 करोड़ रुपये कमाए थे जो कि अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 के आंकड़ो के मुकाबले कम है।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 23 में जानेंगे Allu Arjun की फिल्म के रिकॉर्ड

जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म Pushpa 2 में Allu Arjun के साथ रश्मिका मंदाना भी मुख्य किरदार में है। फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई। फिल्म निर्माताओं के अनुसार फिल्म पुष्पा 2 ने विश्वभर में तकरीबन 1508 करोड़ की कमाई की और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके अलावा ‘Sancnilk’ वेबसाइट के अनुसार पुष्पा 2 पहली ऐसी हिंदी नारेटेड फिल्म बन गई। जिसने 2 हफ्ते के भीतर हिन्दी वर्शन में 600 करोड़ रुपए कमाए।

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/the-journey-from-pushpa-2s-success-to-controversy-allu-arjuns-films-made-these-records-in-the-year-2024/554021/

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Exit mobile version