Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की रेड 2 अपनी कमाई से लोगों को हैरान कर रही है। रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 की बात करें तो यह निश्चित तौर पर Suriya की Retro हो या फिर नानी की Hit 3 हर किसी को मात देने में कामयाब रही है। जी हां, हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो यहां रेड 2 का बोलबाला देखने को मिला है और Ajay Devgn ने अपनी रेडगिरी से साउथ सुपरस्टार्स की बोलती बंद कर दी है। बॉलीवुड सुपरस्टार का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी रहा। ऐसे में गुरुवार को रिलीज होने वाली सभी फिल्मों में फिलहाल यह छाई हुई है। आइए देखते हैं Raid 2 Box Office Collection Day 1 कलेक्शन का हाल क्या है।
Suriya की रेट्रो को इस तरह Raid 2 Box Office Collection से पछाड़ लगा गए अजय देवगन
बात करें Ajay Devgn की रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 की तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 18.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। हिंदी भाषी फैंस के बीच अजय देवगन का बोलबाला देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ 19.25 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली सूर्या की Retro का खुमार तमिल फैंस पर देखने को मिला और 17.25 करोड रुपए छापे हैं लेकिन हिंदी भाषा में फिल्म की कमाई में 0.05 करोड़ रुपए रही। ऐसे में Suriya की रेट्रो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सामने अजय देवगन हिंदी भाषा में अपना दबदबा कायम करते हुए नजर आए।
Ajay Devgn की Raid 2 के सामने हिंदी ऑडिएंस ने नानी की हिट 3 को भी किया किनारा
इससे हटके Nani की Hit 3 की बात करें तो पहले दो पार्ट्स को मिले प्यार के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन पर 18 करोड़ रुपए की कमाई की है। यहां भी तेलुगु ऑडियंस का प्यार देखने को मिला और 17.25 करोड रुपए छापे हैं। हिंदी भाषा में 0.25 करोड़ रुपए की हिट 3 की कमाई हुई है और यहां अजय देवगन की रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 का जलवा देखने को मिला। नानी हो या फिर रेट्रो स्टार सूर्या दोनों के सामने Ajay Devgn अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन आगे इस दिलचस्प तकरार में कौन किस पर भारी पड़ेगा यह आने वाले समय में पता चलेगा।
बात करें अजय देवगन की Raid 2 की तो इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर, रितेश देशमुख जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। यह राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी है। 2018 की सिक्वल फिल्म का खुमार लोगों पर साफ देखा जा रहा है।