Home मनोरंजन Raid 2 Box Office Collection Day 12: Retro और Hit 3 के...

Raid 2 Box Office Collection Day 12: Retro और Hit 3 के बाद क्या अपनी टॉप हिट Tanhaji के लिए ही मुसीबत बनेंगे Ajay Devgn! देखें मंडे की कमाई पास हुई या फेल

Raid 2 Box Office Collection Day 12: रेड 2 से अजय देवगन ने हिट 3 और रेट्रो को बोल्ड कर दिया।निश्चित तौर पर सूर्या और नानी की दम निकली पड़ी है लेकिन क्या अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म को वह मात दे पाएंगे। आइए जानते हैं कमाई का हाल क्या है।

0
Raid 2 Box Office Collection Day 12
Photo Credit- Google Raid 2 Box Office Collection Day 12

Raid 2 Box Office Collection Day 12: अजय देवगन की रेड 2 की बात करें तो फिलहाल सोशल मीडिया पर उनका बोलबाला देखने को मिल रहा है। फिल्म की लगातार हो रही कमाई के बाद सोमवार को कमी दर्ज की गई लेकिन एक शानदार वीकेंड के बाद दूसरे सोमवार यानी Raid 2 Box Office Collection Day 12 लोगों को चौंका देने के लिए काफी है। निश्चित तौर पर Ajay Devgn ने Surya की Retro हो और नानी की हिट 3 को धोबी पछाड़ लगा दी लेकिन क्या इस सब के बीच अपनी सबसे हिट फिल्म Tanhaji: The Unsung Warrior को वह 12वें दिन की कमाई से मात दे पाए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर और कलेक्शन का हाल क्या है।

Raid 2 Box Office Collection Day 12 से Ajay Devgn ने मचाई तबाही

सबसे पहले बात करें रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12 की तो अजय देवगन की फिल्म ने 5 करोड़ रुपए छापे हैं। शनिवार और रविवार को एक धमाकेदार पारी खेलने के बाद सोमवार को 57.45% की कमी दर्ज की गई लेकिन इसके बावजूद भारत में Raid 2 कलेक्शन 125.87 करोड़ रुपए बताई जा रही है। निश्चित तौर पर हिट 3 और Retro की क्लास लगी पड़ी है लेकिन तानाजी: द अनसंग वारियर से कितना पीछे हैं अजय आईए देखते हैं।

Tanhaji: The Unsung Warrior का देखें Ajay Devgn की रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12 के सामने हाल

बात करें अगर तानाजी: द अनसंग वारियर की तो 12वें दिन पर इसकी कमाई 7.72 करोड़ रुपये हुई थी तो ऐसे में 5 करोड़ कमाने वाली अजय देवगन की Raid 2 अभी पीछे चल रही है। ओवरऑल भारत में तानाजी: द अनसंग वारियर क्लेक्शन 279 करोड़ रुपए रहा था तो Ajay Devgn क्या इस सफर को पूरा कर पाते हैं यह देखना आगे दिलचस्प है।

अजय देवगन की रेड 2 के सामने पस्त हुए रेट्रो और Hit 3

वहीं दूसरी तरफ नानी की हिट 3 की बात करें तो 12वें दिन पर सिर्फ 0.8 करोड़ रुपए छापे। इसके साथ ही ओवरऑल इसका कलेक्शन भारत में 72.48 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दूसरी तरफ सूर्या की Retro का खुमार पहले तो काफी ज्यादा देखा जा रहा था लेकिन अब फिल्म के कलेक्शन में भारी कमी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को कलेक्शन 0.61 करोड़ रुपए है। यहां Raid 2 Box Office Collection Day 12 का बोलबाला साफ नजर आ रहा है। क्या तानाजी: द अनसंग वारियर को मात मिलेगी इसके लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version