Home मनोरंजन ‘कड़क है भाई…’ Rajat Dalal के Battleground में क्या शुरू हुई लव...

‘कड़क है भाई…’ Rajat Dalal के Battleground में क्या शुरू हुई लव स्टोरी! Anjali Rawat की दिखी इस कंटेस्टेंट संग नजदीकियां तो क्या बोले फैंस

Rajat Dalal: रजत दलाल के बैटलग्राउंड में अंजलि रावत इस कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करती हुई दिखी तो सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करने लगे। शो को लेकर बेताबी जाहिर करते हुए दिखे। आइए देखते हैं वीडियो में क्या है खास।

0
Photo Credit- Google Rajat Dalal

Rajat Dalal: रजत दलाल और रुबीना दिलैक के शो बैटलग्राउंड में कंपटीशन के साथ-साथ मस्ती का काफी जबरदस्त तड़का लगता है। इस सब के बीच एक वीडियो एमएक्स प्लेयर से जारी किया गया जिसे देखने के बाद अंजलि रावत को इस कंटेस्टेंट के साथ देखकर यूजर्स क्रेजी नजर आ रहे हैं। इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने Battleground शो को कड़क बताया। वहीं Rajat Dalal के शो को लेकर कहा जा रहा है कि क्या इन दोनों के बीच की नजदीकियां दोस्ती से ज्यादा है। फन एंटरटेनमेंट रियलिटी शो बैटलग्राउंड के इस वीडियो में क्या है खास आइए देखते हैं।

रजत दलाल के शो Battleground में Anjali Rawat ने इस कंटेस्टेंट को किया कंफर्ट

बैटलग्राउंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए एमएक्स प्लेयर ने कैप्शन में लिखा, “अंकुल भाई की डिमांड तो बढ़ती ही जा रही है।” इस वीडियो में अंजलि रावत अंकुल से कहती है, “बोल।” अंकुल इस पर वह जवाब देते हैं कि तू ही बात नहीं करती। इस पर अंजलि खुद को डिफेंड करने लगती है और कहती है, “मैंने इससे कब नहीं बात की निशा बताओ हमेशा करती हूं। पूछती हूं खाना खाया हमेशा जब भी नीचे आती हूं तो गुड मॉर्निंग बोलती हूं। अब इससे ज्यादा क्या पूछूं मैं इससे।” वह आगे कहती है कि “मैं तेरे को कभी आज तक बोला कि चल निकल. अगर तू लड़की होता तो बोलता तूने मेरी इज्जत ही नहीं रखी चल रहने दे।”

बैटलग्राउंड वीडियो देखने के बाद Rajat Dalal के शो को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स

हालांकि रजत दलाल के Battleground का यह वीडियो सिर्फ फन और मस्ती के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन यूजर्स इसे देखने के बाद क्रेज़ी नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा, “अंकुल अकेले में आपके बारे में ही बात करता है।” तो एक ने कहा नाइस कपल आप दोनों साथ रहो अच्छे लगते हो। वहीं एक यूजर ने लिखा, “मुझे तो आप दोनों की लड़ाई पसंद है।” एक ने बेस्ट जोड़ी बताया तो एक ने कहा ठाकुर ठकुरानी। एक यूजर ने कहा कड़क है भाई शो।

बैटलग्राउंड में मेंटोर के तौर पर नीरज गोयत की हाल ही में एंट्री हुई है तो इसके अलावा रुबीना दिलैक अभिषेक मल्हान और Rajat Dalal पहले ही तड़का लगा रहे हैं।

Exit mobile version