Home मनोरंजन Rajat Dalal Viral Video: ‘सिर मार रहा अपना…’ बिग बॉस 18 फेम...

Rajat Dalal Viral Video: ‘सिर मार रहा अपना…’ बिग बॉस 18 फेम संग गुत्थम गुत्था कर कैब ड्राइवर ने ली आफत मोल! देखें कैसे पैर पकड़कर मंगवाई माफी

Rajat Dalal Viral Video: रजत दलाल संग मुसीबत मोल लेने के बाद आखिर क्या हुआ कैब ड्राइवर का अंजाम, सोशल मीडिया पर रजत दलाल वायरल वीडियो के अंत को देख लोग हैरान रह गए जहां बीच सड़क ड्राइवर को माफी मांगनी पड़ी।

Rajat Dalal Viral Video
Photo Credit- Google Rajat Dalal Viral Video

Rajat Dalal Viral Video: Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट रजत दलाल की दबंगई का वाकई कोई जवाब नहीं है। हमेशा विवादों में रहकर नई कंट्रोवर्सी को मोल ले लेते हैं। ऐसे में फिलहाल कैब ड्राइवर के साथ उनका पंगा चर्चा में है। जहां बीते दिन एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें उन पर गुंडागर्दी दिखाने की कोशिश की गई। वीडियो के अंत में जो हुआ वह आपको चौंका देगा क्योंकि एक बार फिर रजत ने साबित कर दिया कि उनसे पंगा लेना किसी के बस की बात नहीं है। उनसे दुश्मनी हर किसी के लिए मुसीबत साबित हो सकती है और अब Rajat Dalal वायरल वीडियो चर्चा में है।

Rajat Dalal Viral Video में कैब ड्राइवर को बार-बार छूना पड़ा पैर

अपने व्हाट्सएप चैनल से रजत दलाल वायरल वीडियो को शेयर किया गया। अंत में कैब ड्राइवर से Bigg Boss 18 फेम ने माफी मंगवाई। इस दौरान बीच सड़क उन्होंने कैब ड्राइवर से कहा, “बेवजह सिर मार रहा है अपना।” इसके बाद कैब ड्राइवर माफी मांगता है और Rajat Dalal के पैर पड़ते हुए दिखता है। वहीं बिग बॉस 18 फेम कहते हैं कि “ढंग से छू अगर छू ही रहा है तो।” उसके बाद कैब ड्राइवर एक बार फिर पैर पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है।

कैब ड्राइवर संग लड़ाई को लेकर रजत दलाल के लिए क्या कह रहे यूजर्स

वहीं कैब ड्राइवर संग पंगे का अंत और रजत दलाल वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि उनसे पंगा लेकर बेचारे शख्स ने आफत मोल ले ली। फिलहाल बिग बॉस 18 फेम की दबंगई एक बार फिर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां उनके फैंस उनका सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस तरह की चीजों को सिरे से खारिज कर गुंडागर्दी बता रहे हैं।

जहां तक बात करें Rajat Dalal की पापुलैरिटी की तो उनके फैंस के साथ उनके हेटर्स भी हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर विवादों की वजह बनते हैं लेकिन फैंस के लिए उनका प्यार हमेशा ही नजर आया है। फिलहाल कैब ड्राइवर संग पंगा कंट्रोवर्सी की वजह बनी है।

Exit mobile version