Home मनोरंजन ‘पॉपकॉर्न मेरी तरफ से…’ आखिर कहां Rajkummar Rao लॉन्च करेंगे Maalik Trailer!...

‘पॉपकॉर्न मेरी तरफ से…’ आखिर कहां Rajkummar Rao लॉन्च करेंगे Maalik Trailer! फुल ऑन गैंगस्टर अंदाज में किया इनवाइट

Rajkummar Rao: मालिक की दुनिया में सैर करने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि वह जल्द ट्रेलर रिलीज करने के लिए तैयार है और ऐसे में इनविटेशन देने के लिए गैंगस्टर अंदाज में राजकुमार राव ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया। आइए देखते हैं।

Rajkummar Rao
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Rajkummar Rao

Rajkummar Rao: 11 जुलाई राजकुमार राव के फैंस के लिए काफी खास है क्योंकि इस दिन उनकी फिल्म मालिक रिलीज होने वाली है। मालिक में वह गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे जहां उनके साथ मानुषी छिल्लर नजर आने वाली है। हालांकि इस सबके बीच गैंगस्टर बने हुए Rajkummar Rao एक के बाद एक धाकड़ अंदाज से लोगों को हैरान करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह मालिक अंदाज में Maalik Trailer लॉन्च के लिए इनविटेशन देते हुए नजर आए। वीडियो में राजकुमार राव का एक बार फिर धाकड़ अंदाज देखने को मिला जो मालिक को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है।

Rajkummar Rao मचाते दिखे मालिक ट्रेलर से पहले बवाल

फुल ऑन टशन में राजकुमार राव कहते हैं, “बड़ों को प्रणाम और छोटे को प्यार। आपको तो पता ही होगा मालिक आ रहा है सिनेमाघर में 11 जुलाई को टीजर पसंद आया आपको गाने भी अच्छे लगे तो अब समय आ गया है आपको मालिक की दुनिया का ट्रेलर भी दिखा दे। लेकिन समस्या यह है कि ट्रेलर लॉन्च करें तो करें कहां। कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, पटना, कानपुर या कहीं और तो एक काम करते हैं मालिक का ट्रेलर मलिक के थिएटर में ही लॉन्च करते हैं। आप सबके साथ तो आप सभी आमंत्रित है मालिक के साथ मालिक की दुनिया का झलक देखने और क्या कहते हैं अंग्रेजी में पॉपकॉर्न इज ऑन मी आइएगा जरूर बहुत मजा आएगा।”

राजकुमार राव फैंस को रहेगा 1 जुलाई का Maalik Trailer के लिए इंतजार

Instantbollywood इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में कहा गया, “मालिक ने बुलाया है Rajkummar Rao मालिक फैशन में मीडिया को इनवाइट करते हुए नजर आए। ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज होने वाली है। गैंगस्टर बने हुए राजकुमार राव मालिक फिल्म को अलग-अलग अंदाज में प्रमोट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक मजेदार वीडियो भी लोगों को दिखाने में बहुत पीछे नहीं है। वहीं इस सबके बीच Maalik Trailer के लिए जिस तरह से उन्होंने इनवाइट किया वह एक बार फिर उनके फैंस के बीच बवाल मचा रहा है। अब 1 जुलाई का इंतजार करने वाला है जब मालिक ट्रेलर जारी किया जाएगा।

Exit mobile version