Raju Srivastava: पंचतत्व में विलीन हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, अंतिम विदाई में पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Raju Srivastav: 41 दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को आखिरी सांस ली। लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव का यूं चले जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। इस बीच कॉमेडी किंग दिल्ली के निगमबोध घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। वहीं अंतिम विदाई में पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। सोशल मीडिया पर राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है जिसे देख किसी की भी रुंह कांप सकती है।

अकेली पड़ गयी शिखा श्रीवास्तव

बता दें कि राजू श्रीवास्तव के शव का पोस्टमार्टम नई तकनीक के साथ हुआ है। राजू के निधन की खबर फैंस के लिए तो सदमे से कम नहीं है लेकिन उनकी मौत से जिन्हें सबसे ज्यादा दुख पहुंचा है वह है उनकी पत्नी शिखा। शिखा राजू की मौत के बाद अकेले पड़ गयी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव 17 मई 1993 को शिखा श्रीवास्तव से शादी की। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। राजू पहली मुलाकात में शिखा को दिल दे बैठे थे लेकिन उन्होंने कभी यह बात बताई नहीं। शिखा से शादी करने के लिए वह करीब 12 साल मेहनत करते रहे। वह अपने दोस्त और रिश्तेदारों की मदद से यह बात शिखा तक पहुंचाते थे। 12 साल बाद उनका प्यार मुकम्मल हुआ और दोनों की शादी हो गयी।

ये भी पढ़ें: Raju Srivastav: इन टॉप 5 फिल्मों में दिखा कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का दम, अनोखे अंदाज ने फैंस को खूब हंसाया

कॉमेडी में अपनी एक अलग छाप छोड़ चुके हैं राजू

राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए सुनील पाल, उनके साले प्रदीप खंडेलवाल समेत तमाम करीबी सम्मिलित हुए हैं। राजू श्रीवास्तव का जन्म 15 दिसंबर, 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। राजू ने अपने जीवन में काफी मेहनत करने के बाद इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने एक्टिंग और कॉमेडी के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी। कॉमेडियन राजनीति में भी किस्मत आजमा चुके हैं। कॉमेडियन की जिंदगी काफी दिलचस्प है। राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही कॉमेडी करने का शौक था।

ये भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का नया फीचर, अब ग्रुप में पहचान नहीं छुपा सकेंगे आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles