Home मनोरंजन Rakhi Sawant: ‘600 साड़ी में आग लगा दूंगी…’ ड्रामा क्वीन के बिगड़े...

Rakhi Sawant: ‘600 साड़ी में आग लगा दूंगी…’ ड्रामा क्वीन के बिगड़े तान्या मित्तल को लेकर बोल, कॉपी कैट बताकर बिग बॉस 19 मेकर्स से कहीं ये बात

Rakhi Sawant: राखी सावंत एक बार फिर बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल को लेकर मुखर हुई है और उनकी साड़ी पर कुछ ऐसा कह जाती है जो चर्चा में है। आइए जानते हैं क्या बोली ड्रामा क्वीन जो वाकई है मजेदार।

Rakhi Sawant
Photo Credit- Google Rakhi Sawant

Rakhi Sawant: राखी सावंत अपने बिगड़े हुए बोल को लेकर जानी जाती है लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह क्या बोल रही है। वहीं इस सब के बीच बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल को लेकर उन्होंने जो कहा वह चर्चा में है। इसके साथ ही बिग बॉस 19 मेकर्स से कहीं ना कहीं शो में बुलाने की बात करती नजर आई। आइए जानते हैं आखिर बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने क्या कहा जो चर्चा में है और निश्चित तौर पर उर्वशी रौतेला से लेकर तान्या मित्तल तक को लेकर बेबाक दिखी राखी सावंत लाइमलाइट में आ गई है।

बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल को लेकर क्या बोली राखी सावंत

बातचीत के दौरान राखी सावंत यह कहती नजर आती है कि 600 साड़ी लेकर आई है ना तान्या मित्तल आग लगा दूंगी इसके 600 साड़ी को। मैंने जैसे ही अंदर कदम रखा ना सबसे ज्यादा पसीना छूटेगा तान्या मित्तल का। भाई बनाना होता है तो इधर जाती है कॉफी पीनी होती है तो उधर जाती है तो मैं 1000 साड़ी लेकर जाऊंगी सबसे ज्यादा पसीना छूटेगा। वह कहती हैं कि वह मेरी कॉपी करती है। एक नंबर की फेंकू है उसका ट्रैवल एजेंसी है क्या। तुझे मिस कॉल मारना होता तो कहां जाती है। दुनिया में सब कह रहे हैं कि मुझे अंदर जाना चाहिए लेकिन बिग बॉस वाले मुझे अंदर एक बार तो भेजें उनको जहां मेरी जरूरत पड़ेगी मुझे डाल देंगे।

तान्या मित्तल ही नहीं उर्वशी रौतेला पर भी राखी सावंत ने मारा ताना

इसके अलावा बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में वह न सिर्फ तान्या मित्तल के बारे में बात करती नजर आई बल्कि उर्वशी रौतेला की खूबसूरती पर ताना मारने में पीछे नहीं रही। खुद को बचपन से ही खूबसूरत बताने वाली उर्वशी रौतेला को लेकर उन्होंने कहा कि तुम्हारी फोटो पहले की डाउखी है बहन वह यह भी कहते हैं कि आजकल एक्ट्रेस अपनी पसलियां तुड़वा कर कमर को पतली कर रही है। इसके साथ ही वह अपने इस बेबाक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में है जहां कास्टिंग काउच से लेकर अपनी शादी तलाक और रितेश को भाड़े का पति तक बताया है।

Exit mobile version