Rakhi Sawant: राखी सावंत पहलगाम टेरर अटैक को लेकर लगातार मुखर नजर आ रही है। पहले उन्होंने पाकिस्तान से भाग कर आई Seema Haider को सपोर्ट करती हुई दिखी तो वहीं इस सब के बीच अब वह खुलेआम पाकिस्तान को धमकी देती नजर आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर कर कुछ ऐसा कहा जिसके बाद ड्रामा क्वीन चर्चा में आ गई है। अक्सर अपने बयान को लेकर राखी सुर्खियों में होती है। बीते कुछ समय पहले जब Rakhi Sawant ने यह कहा था कि वह पाकिस्तान की बहू बनेगी। इस सब के बीच पहलगाम टेरर अटैक को लेकर क्या बोली एक्ट्रेस आइए जानते हैं।
राखी सावंत ने पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को लताड़ा
पहलगाम अटैक को लेकर Rakhi Sawant कहती है, “जय हिंद जय भारत। मैं राखी सावंत भारत से पाकिस्तान वालों को यह मैसेज देना चाहती हूं अगर आप अपने देश में पानी चाहते हैं तो कश्मीर में जो हादसे हुए टूरिज्म के साथ अगर आपको थोड़ा भी दुख है। एक मुस्लिम होने के नाते एक इंसान होने के नाते तो वह जो दो लोग टेररिस्ट पाकिस्तान में छुप कर बैठे हैं कहां छुप कर बैठे हैं हमें नहीं पता। उन दो लोगों को आप हिंदुस्तान के हवाले कर दे। मोदी सरकार की तरफ से हम गारंटी देते हैं जितना पानी चाहिए हम आपको दे देंगे जो जो चाहिए दे देंगे।”
Rakhi Sawant ने PM Modi की तरफ से कहीं ये बात
राखी सावंत आगे कहती है, “उन दोनों लोगों ने इतने सारे लोगों की जान ली भारतीयों की। आपको समझ में आ रहा है। अगर यह सेम पाकिस्तान में हुआ होता तो आप क्या करते तो मैं गुजारिश करना चाहती हूं पाकिस्तान से गुजारिश कर सकती हूं और बहुत प्यार से बात कर रही हूं जो दो लोगों ने हमारे भारतीयों को मारा है शहीद किया है। उन्हें लौटा दो हमारे मोदी जी पानी भी देंगे, बॉर्डर भी खोल देंगे और आपके साथ जो वादे किए हैं आगे एग्रीमेंट के और सबको वीजा भी मिलेगा। यह मैं आपको गारंटी देती हूं।”
Rakhi Sawant ने Seema Haider के लिए दिखाई दरियादिली
इससे पहले राखी सावंत सीमा हैदर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ पाकिस्तान भेजने की बात को लेकर सीमा चर्चा में बनी हुई है। तब Rakhi Sawant ने कहा कि “सीमा पाकिस्तान की भले ही बेटी हो लेकिन वह भारत की बहू है।” अब इसके बाद पाकिस्तान पर राखी सावंत का यह बयान भी चर्चा में आ गया है।