Home मनोरंजन Rakhi Sawant को Ram Kapoor ने सेक्सी डांसर बताकर इंडस्ट्री पर साधा...

Rakhi Sawant को Ram Kapoor ने सेक्सी डांसर बताकर इंडस्ट्री पर साधा निशाना! कहा- ‘वाहियात बोलती है लेकिन…’

Ram Kapoor: राखी सावंत को लेकर राम कपूर ने कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। एक्टर के अनुसार इंडस्ट्री ने राखी सावंत का गलत इस्तेमाल किया, आइए जानते हैं टीवी एक्टर ने हाल ही में क्या कहा है।

0
Ram Kapoor
Photo Credit- Google

Ram Kapoor: जब टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर की बात करें तो निश्चित तौर पर राम कपूर का नाम लिस्ट में शुमार है। अपने ट्रांसफॉर्मेशन से अक्सर चर्चा में बने रहने वाले इस एक्टर ने राखी सावंत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए। इशारों इशारों में इन्होंने इंडस्ट्री पर भी निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि Rakhi Sawant की आज ऐसी स्थिति इंडस्ट्री की वजह से है क्योंकि इंडस्ट्री ने उनका दुरुपयोग किया है। इसके अलावा Ram Kapoor ने राखी सावंत की तारीफ में कहा कि वह आज जो भी है वह अपनी वजह से है। उसका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है।

Rakhi Sawant को लेकर Ram Kapoor ने की सिफारिश

सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में राखी सावंत को लेकर राम कपूर बातें करते हुए नजर आए और वह एक्ट्रेस के सपोर्ट में कुछ ऐसा गए गए जिसकी वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने कहा मैं उसकी बकवास और वाहियात बातों को समर्थन नहीं करता लेकिन यह सच है कि वह यहां तक आज अपने दम पर पहुंची है। वह एक अच्छी और सेक्सी डांसर है जिसका इंडस्ट्री ने दुरुपयोग किया है। Rakhi Sawant ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है और यहां तक पहुंचाने के लिए काफी मेहनत की है। उसका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है।

Rakhi Sawant की उटपटांग बातें नहीं है Ram Kapoor को पसंद

हालांकि राम कपूर ने यह साफ किया कि राखी सावंत द्वारा बोली जाने वाली बातें और वह जो कुछ भी बिना सोचे समझे बोल देती है उसका वह समर्थन नहीं करते हैं। इस बारे में Ram Kapoor ने कहा कि उनकी फिलॉस्फी, पागलपन और वह जो चीज बोलती है उसके समर्थन में मैं नहीं हूं लेकिन यह सच है कि वह जहां है उसके लिए उन्हें सलाम है। आप उनकी रिस्पेक्ट कैसे नहीं कर सकते। आज राखी सावंत को हर कोई जानता है। वह मुंबई में एक 3 बीएचके अपार्टमेंट की मालकिन है और वह जहां तक पहुंची है उसमें किसी का हाथ नहीं है।” इस दौरान राम कपूर बताते हैं कि वह Rakhi Sawant को राखी के स्वयंवर से ही जानते हैं।

Exit mobile version