Ram Kapoor: राम कपूर टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार हैं जो अपनी जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज मिस्त्री को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान Ram Kapoor विवादों में फंस गए हैं और उनकी टिप्पणी उन पर भारी पड़ गई। हॉटस्टार की सीरीज Mistry के प्रमोशन से उन्हें हटा दिया गया है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से मेकर्स को यह फैसला लेना पड़ा है और प्रमोशन की पूरी जिम्मेदारी मोना सिंह पर आ गई है। आइए जानते हैं आखिर क्यों राम कपूर विवादों में फंसे हैं।
काम को लेकर Ram Kapoor ने कर दी गैंगरेप से तुलना
Mid Day रिपोर्ट की माने तो राम कपूर मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में मोना कपूर और जियो हॉटस्टार की टीम के साथ प्रमोशनल मीटिंग में थे। उसी दौरान राम ने सेक्सुअल रिलेटेड डबल मीनिंग कई जोक सुनाएं जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग असहज नजर आए। इस दौरान Ram Kapoor ने काम के दबाव को लेकर कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे गैंगरेप हो रहा है। महिला पत्रकार की मौजूदगी में राम कपूर ने यह टिप्पणी की तो वहां लोगों को सही नहीं लगा।
राम कपूर ने शॉर्ट ड्रेस और टीम मेंबर के पैरेंट पर की टिप्पणी
वहीं पीआर टीम की एक महिला के कपड़े को लेकर राम कपूर ने कहा कि ये छोटे कपड़े ध्यान भटकाने वाले होते हैं। इसके अलावा Ram Kapoor ने एक अन्य कर्मचारी को मजाक मजाक में यह कह दिया कि तुम्हारी मां को सिर दर्द का बहाना बनाना चाहिए था ताकि तुम पैदा ही नहीं होते। Mistry प्रमोशन से जुड़े राम कपूर के इन बयान से हंगामा मच गया और फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार की टीम HR की तरफ से यह फैसला लिया गया की अब से प्रमोशन का हिस्सा राम कपूर नहीं होंगे। इसके अलावा उन्होंने यौन पोजिशन को लेकर भी मजाक करने की गलती कर दी।
27 जून को राम कपूर की वेब सीरीज मिस्त्री रिलीज होने वाली है जिसमें उनके साथ मोना सिंह भी दिखाई देंगी।