Home मनोरंजन ’60 के हो गए सठिया गए…’ इंडियन क्रिकेटर्स के साथ रायता फैलाते...

’60 के हो गए सठिया गए…’ इंडियन क्रिकेटर्स के साथ रायता फैलाते दिखे Aamir Khan तो तिलमिला उठे Ranbir Kapoor! क्या आपने देखा मजेदार वीडियो

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर और आमिर खान की हुई आपस में तू तू मैं मै, सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद हर यूजर्स हुए फैन, मजेदार है यह वीडियो, आईए देखते हैं।

Ranbir Kapoor
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor: बीते दिन रणबीर कपूर और आमिर खान स्टारर प्रोजेक्ट की घोषणा आलिया भट्ट ने कर दी और ऐसे में एक वीडियो जारी कर आलिया भट्ट की तरफ से खुशखबरी दे दी गई है। कहने में दो राय नहीं है कि भारतीय क्रिकेटर्स के साथ Aamir Khan और Ranbir Kapoor का एक जबरदस्त तड़का देखने को मिला। dream11 के लिए यह वीडियो बनाया गया है जो वाकई काफी खास है और इसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने वाले हैं। जहां आमिर खान रणबीर कपूर से पंगा ले बैठे और उन्हें रणबीर कपूर के बदले रणवीर सिंह कह गए तो जवाब में रणबीर उन्हें 60 का सठियाया हुआ कहते हैं।

Ranbir Kapoor को Aamir Khan ने कह दिया सिंह

इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, “सबसे बड़ा मुकाबला आ गया तो आपकी टीम में कौन। मुझे सच में लगता है कि दशक में यह मेरा पसंदीदा विज्ञापन है।” वीडियो में आप देखेंगे कि ऋषभ पंत आमिर खान से रणबीर कपूर के साथ फोटो क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में Aamir Khan Ranbir Kapoor को रणवीर सिंह कह देते हैं जिस पर रोहित शर्मा उन्हें यह बताते नजर आते हैं रणवीर सिंह नहीं कपूर है। आमिर खान कहते हैं दोनों ही सेम है और हैंडसम मुंडे हैं।

Aamir Khan से चिढ़ गए रणबीर कपूर

वहीं बाद में Ranbir Kapoor चिढ़ जाते हैं और वह कहते हैं ऐसे कैसे कपूर को सिंह बोल दिया मैं उनको सलमान बुलाऊं तो इस पर आमिर खान कहते हैं कि सलमान तो तुम मुझे बुला सकते हो बस अरबाज खान मत बुलाना। रणबीर कपूर कहते हैं आमिर 60 के हो गए हैं इसलिए सठिया गए हैं अब उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए। तब एंट्री होती है हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की और वह यह कहते हैं कि यह रायता आमिर सर ने फैला दिया है तो Ranbir Kapoor यह कहते पर नजर आते हैं कि Aamir Khan उनसे जलते हैं क्योंकि वह एक जस्ट खान है जबकि रणबीर कपूर खानदान है।

वीडियो वाकई मजेदार है जिसे आप हर एक पल एंजॉय कर सकते हैं और कहने में दो राय नहीं है कि dream11 के लिए रणबीर कपूर और आमिर खान को साथ देखना निश्चित तौर पर हर एंटरटेनमेंट लवर्स और क्रिकेट लवर्स के लिए खास है।

Exit mobile version