Home मनोरंजन Ranveer Singh: Deepika Padukone को छोड़ Hrithik Roshan के गाने पर नाच...

Ranveer Singh: Deepika Padukone को छोड़ Hrithik Roshan के गाने पर नाच रहे Dhurandhar एक्टर दिखे बेसुध, लोगों ने कहा ‘पार्टी किंग’

Ranveer Singh: दीपिका पादुकोण के साथ गणपति सेलिब्रेशन से रणवीर सिंह का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था लेकिन इस सबके बीच अब ऋतिक रोशन के गाने पर डांस करते हुए उनके अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

Ranveer Singh
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Ranveer Singh

Ranveer Singh: अपने एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस से कुछ हीरो लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ जाते हैं। एक ऐसा ही मशहूर सितारों फिलहाल बॉलीवुड रणवीर सिंह है जो किसी भी महफिल में रंग जमाना बखूबी जानते हैं। इस सब के बीच अंबानी के गणपति सेलिब्रेशन से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहां एक तरफ Dhurandhar एक्टर के बदले हुए लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन के गाने देवा श्री गणेशा पर Ranveer Singh गजब डांस से सुर्खियों में छा गए हैं और इस वीडियो को यूजर्स बार-बार देख रहे हैं।

गणपति सेलिब्रेशन में रणवीर सिंह का गजब तड़का

गणपति सेलिब्रेशन से Ranveer Singh का लुक Deepika Padukone के साथ खूब वायरल हुआ जहां वे दोनों ट्यूनिंग करते हुए दिखे। दूसरी तरफ धुरंधर एक्टर का बदला हुआ लुक देखने को मिला। दाढ़ी और मूंछ के बिना क्लीन लुक में एक बार फिर गर्ल्स फैंस को दीवाना बनाने में भी कामयाब हुए हैं। सोशल मीडिया पर देवा श्री गणेशा पर अपने एनर्जेटिक डांस से हलचल मचाते हुए रणवीर सिंह स्पॉट हुए हैं। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है जिसे ताबड़तोड़ शेयर किया जा रहा है।

फैंस हुए Ranveer Singh के डांस को देख दीवाने

रणवीर सिंह की एनर्जी देखने के बाद फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा किंग ऑफ पार्टी तो एक ने कहा सिर्फ यही इंसान है जो बेहतर पार्टी करना जानता है। एक ने कहा अपने फेस्टिवल में आमंत्रित करने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति किया है जो जीवन का आनंद लेता है। Dhurandhar एक्टर की एनर्जी देखकर यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए नजर आए हैं।

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण के साथ गणपति सेलिब्रेशन से Ranveer Singh की तस्वीर खूब वायरल हुई थी जहां कपल ट्विन करते हुए दिखे थे। कपल फिलहाल अपनी बेटी दुआ के साथ पैरेंटहूड को एंजॉय कर रहे है। दूसरी तरफ रणवीर सिंह की पाइपलाइन में डॉन 3 और धुरंधर जैसी बिग बजट फिल्में है।

Exit mobile version