Home मनोरंजन शॉकिंग! पुलिस कस्टडी में Rapper Tory Lanez पर 14 बार घोपे गए...

शॉकिंग! पुलिस कस्टडी में Rapper Tory Lanez पर 14 बार घोपे गए चाकू तो शरीर की हुई ये हालत, आखिर किस जुल्म की वजह से जेल में हैं बंद

Rapper Tory Lanez: रैपर टोरी लेनज के साथ जेल में हुई खौफनाक वारदात, आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर और क्यों 14 बार चाकू से वार किए जाने के बाद रैपर सुर्खियों में आ गए हैं। जानिए इस बारे में डिटेल।

0
Rapper Tory Lanez
Photo Credit- Google Rapper Tory Lanez

Rapper Tory Lanez: रैपर टोरी लेनज को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यह जिसने भी सुना उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ क्योंकि कहा जा रहा है कि कैलिफोर्निया जेल में बंद रैपर के साथ एक खौफनाक वारदात हुई है। जहां उन पर पुलिस कस्टडी में 14 बार चाकू से वार किया गया। चाकू से वार खाने के बाद Rapper Tory Lanez की हालत कैसी है इस बारे में खुद रैपर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से फैंस को अपडेट दिया गया है। निश्चित तौर पर हर किसी को शॉक्ड कर रहा है कि आखिर वह क्यों जेल में है बंद और किस बात की काट रहे हैं सजा। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

रैपर टोरी लेनज ने फैंस को दी राहत की खबर

इस बाकी जानकारी देते हुए Rapper Tory Lanez के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लिखा गया, “टोरी को 14 बार चाकू से वार किया गया जिसमें उनकी पीठ पर 7 घाव आए, शरीर पर 4 घाव, सिर के पीछे 2 घाव और चेहरे के बांए हिस्से पर 1 घाव है। दोनों फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि अब वह खुद से सांस ले रहे हैं। इतना दर्द में रहने के बावजूद रैपर सामान्य रूप से बात कर रहे हैं। ठीक मूड में हैं। हम भगवान के बहुत आभारी हैं कि वह ठीक हो रहे हैं। टोरी लेनज सभी को प्रार्थना और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।”

क्यों जेल की सजा काट रहे हैं Rapper Tory Lanez

बात करें रैपर टोरी लेनज के जेल में बंद रहने की तो वह साल 2020 मे रैपर मेगन थे स्टैलियन की हत्या के आरोपी बताई जा रहे हैं। रैपर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस आरोप में पहले रैपर को गिरफ्तार किया गया और उन्हें 10 साल की सजा हुई है। वहीं अब इस तरह चाकू से हमला निश्चित तौर पर शॉकिंग है और ऐसे में आगे क्या कार्रवाई की जाती है इस पर नज़रें बनी रहेगी।

इन म्युजिक से रैपर टोरी लेनज ने बनाई है पहचान

Rapper Tory Lanez हिट म्यूजिक एल्बम Trap House के अलावा सॉन्ग These Things Happen Too और ट वाज ऑल गुड यूंटिल इट वाज नॉट’ को लेकर जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वही उनके साथ इस तरह की घटना जब हुई तो लोगों को झटका लगा है और उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है।

Exit mobile version