Home मनोरंजन ‘ये तो पुष्पा बन…’ रिटायरमेंट की अटकलों के बीच Rashmika Mandanna की...

‘ये तो पुष्पा बन…’ रिटायरमेंट की अटकलों के बीच Rashmika Mandanna की हिम्मत देख फैंस कायल, Chhaava स्टार Vicky Kaushal भी चर्चा में

Rashmika Mandanna: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस की हिम्मत की लोग तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा क्यों रिटायरमेंट को लेकर साउथ एक्ट्रेस चर्चा में आई है। आइए जानते हैं।

0
Photo Credit- Rashmika Mandanna Instagram Grab From Viral Bhayani

Rashmika Mandanna: छावा ट्रेलर लॉन्च के बाद से रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की हर तरफ चर्चा हो रही है। दोनों अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच खलबली मचाने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो चर्चा में है जिसमें से एक वीडियो ने लोगों की निगाहें अटका दी है। Rashmika Mandanna की हिम्मत की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं Vicky Kaushal की दरियादिली भी चर्चा में है। वह जेंटलमैन के अंदाज में सुर्खियों में आ गए। Chhaava Trailer के बीच देखें क्यों रश्मिका मंदाना की रिटायरमेंट की खबर भी है चर्चा में।

Chhaava Trailer के बीच Rashmika Mandanna का साथ देते दिखे Vicky Kaushal

छावा ट्रेलर लॉन्चिंग के बीच के इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि रश्मिका मंदाना पैर फ्रैक्चर होने के बावजूद इवेंट में पहुंची। जब वह स्टेज पर जाती है तब व्हीलचेयर का इस्तेमाल नहीं करती है। व्हीलचेयर के बिना एक पैर पर वह कूद कूद कर स्टेज पर पहुंचती है और इस दौरान विक्की कौशल उनका साथ देते हैं। रेड इंडियन लुक में Rashmika Mandanna काफी खूबसूरत नजर आती है और फ्रैक्चर पैर होने के बावजूद उनके चेहरे पर गजब कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है।

Vicky Kaushal और Chhaava की तारीफ कर रिटायरमेंट पर बोलीं Rashmika Mandanna

छावा ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान रश्मिका मंदाना रिटायरमेंट को लेकर कुछ ऐसा कह जाती है जिसे लेकर अटकलों का बाजार फिलहाल गर्म है। दरअसल Chhaava में वह महारानी यीशुबाई के किरदार में नजर आने वाली है और इसे लेकर वह काफी खुश है। वह कहती हैं कि “यह उनके लिए सम्मान की बात है कि साउथ से आने वाली एक लड़की ने महारानी यीशुबाई का किरदार निभाया। यह मेरे लिए एक सपना सच होने के बराबर है।” वह कहती हैं कि “मैं लक्ष्मण सर से यह कहना चाहूंगी कि इस फिल्म के बाद मैं रिटायर होने के लिए भी तैयार हूं। मैं रोने वाली इंसान नहीं हूं लेकिन इस ट्रेलर ने मुझे इमोशनल कर दिया।” इस दौरान वह विक्की कौशल को भगवान का दर्जा देती हुई नजर आई।

Vicky Kaushal की Chhaava Trailer लॉन्च के दौरान Rashmika Mandanna की तारीफ कर रहे फैंस

जहां तक बात करें रश्मिका मंदाना की तो बीते दिन उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि वर्कआउट करने के दौरान वह चोटिल हो गई जिसकी वजह से उनका पैर फ्रैक्चर है। बावजूद इसके वह छावा ट्रेलर लॉन्चिंग में पहुंची जिसकी फैंस तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को देख एक यूजर ने कहा यह तो पुष्पा बन गई तो एक ने लिखा यशस्वी भव। एक ने कहा इसे कहते हैं असली हिम्मत।

गौरतलब है कि विक्की कौशल, Rashmika Mandanna , अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा स्टारर फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज हो सकती है।

Exit mobile version