Home मनोरंजन Rashmika Mandanna थामा के लिए शिरडी में आशीर्वाद लेकर दिल्लीवालों को देने...

Rashmika Mandanna थामा के लिए शिरडी में आशीर्वाद लेकर दिल्लीवालों को देने आ रही सरप्राइज, देसी लुक में अंगूठी को बेजिझक करती दिखी फ्लॉन्ट

Rashmika Mandanna: थामा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को स्पॉट किया गया, सोशल मीडिया पर उनका देसी अवतार चर्चा में और इसे देखकर यूजर्स क्रेजी नजर आ रहे हैं। अंगूठी के साथ-साथ दिल्ली वालों को खास सरप्राइज देने की तैयारी में एक्ट्रेस।

Photo Credit- Google Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna: आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना बहुत जल्द थामा में नजर आने वाली है। दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली इस हॉरर कॉमेडी के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार में थे और उन्हें इस सबके बीच रश्मिका मंदाना फिल्म की सफलता के शिरडी रवाना हुई है। एक्ट्रेस लगातार विजय देवरकोंडा के साथ इंगेजमेंट को लेकर अफवाहों में बनी हुई है। इस सबके बीच रश्मिका मंदाना को स्पॉट किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग इसे खूबसूरत बता रहे हैं। वहीं शिरडी के बाद एक्ट्रेस दिल्ली वालों को सरप्राइज देने के लिए तैयार है।

कुर्ता सेट के साथ रश्मिका मंदाना की अंगूठी पर टिकी निगाहें

थामा फिल्म को लेकर रश्मिका मंदाना शिरडी में आशीर्वाद ली क्योंकि जो दिवाली के मौके पर लोगों को पसंद आती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। इस दौरान रश्मिका मंदाना लाइट पिंक कुर्ता सेट में नजर आई। हैंडबैग, ओपन हेयरस्टाइल फॉर ब्लैक गॉगल्स के साथ-साथ एक बार फिर हाथ में पहनी हुई रिंग ने लोगों का ध्यान खींचा है जिसे वह बेजिझक फ्लॉन्ट कर रही है।

दिल्ली वालों से मिलने के लिए तैयार Rashmika Mandanna

रश्मिका मंदाना के अलावा आयुष्मान खुराना को भी स्पॉट किया गया जो व्हाइट कुर्ता पजामा में दिखाई दिए। इस दौरान वह रश्मिका मंदाना के साथ शिरडी में आशीर्वाद लेने के लिए गए। शिरडी दर्शन के बाद दोनों की फोटो सामने आई जिसे रश्मिका मंदाना ने शेयर किया और बताया कि वे अब दिल्ली वालों से मिलने के लिए तैयार है।

क्यों लगातार चर्चा में बनी हुई है रश्मिका मंदाना

दिनेश विजन द्वारा निर्मित और आदित्य द्वारा निर्देशित ठाये 21 अक्टूबर को जारी होने के लिए तैयार है। इसमें मलाइका अरोड़ा से लेकर नोरा फतेही तक के आइटम सॉन्ग हैं। रश्मिका मंदाना की बात करें तो थामा के अलावा अपनी इंगेजमेंट की खबरों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है जहां कहा जा रहा है कि विजय देवरकोंडा के साथ उनलि सगाई हो चुकी है और शादी फरवरी 2026 में होने वाली है।

Exit mobile version