Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा वह नाम जो अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं जहां फैंस उनके ऑफिशल रिलेशन की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। Vijay Devarakonda अपने रिश्ते पर बात करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। वहीं इस सबके बीच उन्होंने एक बार फिर से रिलेशनशिप अफेयर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है जिसे लोगों ने Rashmika Mandanna से जोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ पुष्पा की श्रीवल्ली का अजीबोगरीब लपोक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस को झटका लग सकता है।
रश्मिका मंदाना के इस लुक को देख लग सकता है झटका
Rashmika Mandanna की एक तस्वीर द डर्टी मैग्जिन की तरफ से शेयर किया गया है जो वाकई काफी अजीबोगरीब है और इसमें एक्ट्रेस का लुक देखकर शायद ही कोई पहचान पाए। इसे शेयर करते हुए लिखा गया, “रश्मिका मंदाना इस मुहिम का नेतृत्व कर रही है और हमारे नए टैलेंट मेनिफेस्टो के साथ अपनी पहली डर्टी डेब्यू कर रही हैं। पुष्पा 2 और एनिम से लेकर छावा तक उन्होंने एक बेहद शानदार के साल में बॉक्स ऑफिस पर बारिश से भी ज्यादा कमाल किया है। उन्होंने मौसम ही बदल दिया। रश्मिका सेल्फ लीडिंग लेडिज का उभरता हुआ ब्रांड ही नहीं है वह नई क्रिएटिविटी इकोनामी का ब्लूप्रिंट है।”
विजय देवरकोंडा ने Rashmika Mandanna संग डेटिंग अफवाहों के बीच क्या कहा
वहीं इससे हटकर Vijay Devarakonda का रिलेशनशिप स्टेटस सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां वह खुद द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि 35 साल का हो गया हूं सिंगल तो नहीं हूं। ऐसे में लोग रश्मिका मंदाना संग जोड़ने लगे और ऑफिशियल करने की अफवाहें आने लगी है। कपल की तरफ से साफ तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। विजय ने आगे कहा कि एक एक्टर के तौर पर एक्टिंग को तो पसंद करते हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। अगर उनके पास कोई मास्क होता तो वह उसे चेहरे पर लगा लेते।
फिलहाल Rashmika Mandanna अपनी फोटो को लेकर तो विजय देवरकोंडा अपकमिंग फिल्म किंगडम से पहले रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों आ गए हैं।