Home मनोरंजन Rashmika Mandanna किसके साथ एंजॉय करने के लिए गई मीलों दूर, झलकियां...

Rashmika Mandanna किसके साथ एंजॉय करने के लिए गई मीलों दूर, झलकियां देख लोग बोले ‘विजय भाई कहां हैं’

Rashmika Mandanna: आखिर किसके साथ घूमने के लिए रश्मिका मंदाना पहुंची श्रीलंका, सोशल मीडिया पर खुद झलकियां दिखाकर लोगों का ध्यान खींचा और यूजर्स विजय देवरकोंडा के बारे में सवाल करने लगे। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में क्या है।

Rashmika Mandanna
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना पिछले लंबे समय से विजय देवरकोंडा के साथ सगाई और शादी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस सब के बीच अपने व्यस्त जिंदगी को छोड़ मीलों दूर पहुंच चुकी है छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए लेकिन क्या इस दौरान उनके साथ विजय देवरकोंडा हैं। सोशल मीडिया पर कई फोटोज को शेयर करते हुए खुद एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी दे दी है कि आखिर वह किसके साथ छुट्टियां को एंजॉय कर रही है। वही इन फोटोज को देखने के बाद लोग मजे लेने में पीछे नहीं है और यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आखिर किसके साथ Rashmika Mandanna पहुंची श्रीलंका में करने एंजॉय

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक झलकियां शेयर करते हुए रश्मिका मंदाना ने लिखा, “मुझे हाल ही में 2 दिन की छुट्टी मिली और मुझे अपनी लड़कियों के साथ घूमने का मौका मिला और हम श्रीलंका में एक बहुत ही खूबसूरत जगह पर गए। गर्ल्स ट्रिप चाहे कितनी भी छोटी हो सबसे अच्छी होती है। मेरी लड़कियां सबसे अच्छी है। कुछ गायब है लेकिन वे सबसे अच्छी है।” इन फोटोज को कुछ ही देर में 1.3 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं जहां रश्मिका अपनी गर्ल्स टीम के साथ एंजॉय कर रही हैं।

रश्मिका मंदाना की इन फोटोज को देख दिल हार जाएंगे आप

रश्मिका मंदाना की पहली फोटो में वह श्रीलंका में ब्लैक शर्ट और फ्लेयर्ड जींस में नजर आ रही हैं तो दूसरी फोटो में येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आई। नारियल पानी का लुत्फ उठाती दिखी तो श्रीलंका में नाइटलाइफ को एंजॉय करती दिखी। फ्लोरल प्रिंट ड्रेस से लेकर वहां की खूबसूरती की झलक दिखाने में रश्मिका पीछे नहीं रही। एक तस्वीर में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में भी देखा गया।

विजय देवरकोंडा को लेकर क्या बोल रहे रश्मिका मंदाना के फैंस

हालांकि इस सबके बीच यूजर्स की नजरें तो विजय देवरकोंडा को ढूंढते हुए दिखी। जहां एक ने लिखा, “विजय देवरकोंडा के साथ आपकी शादी कब है।” एक ने कहा बैचलर पार्टी के लिए गई है। तो वहीं एक यूजर ने कहा विजय भाई कहां है। बाकी यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां रश्मिका मंदाना पिछले लंबे समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जहां कहा जा रहा है कि फरवरी में वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ सात फेरे ले सकती हैं।

Exit mobile version