Home मनोरंजन Retro Teaser: क्या Pooja Hegde के प्यार में सूर्या छोड़ पाएंगे हिंसा...

Retro Teaser: क्या Pooja Hegde के प्यार में सूर्या छोड़ पाएंगे हिंसा और गुंडागर्दी? एक्शन फिल्म Suriya 44 में आशिक बने आए नजर

Retro Teaser: अगर आप भी कर रहे थे 'सूर्या 44' के टाइटल का इंतजार तो क्रिसमस के मौके पर सूर्या के फैंस को मेकर्स की तरफ से टाइटल के साथ-साथ टीजर भी तोहफे में दिया गया है। यह वाकई काफी शानदार है। इस लव स्टोरी ने मचाई सोशल मीडिया पर सनसनी और यह ट्रेंड में है।

0
Retro Teaser
Retro Teaser (Credit- Youtube)

Retro Teaser: Suriya 44 जिसका इंतजार पिछले लंबे समय से फैंस कर रहे थे वहीं क्रिसमस के मौके पर मेकर्स ने फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट कर दी है। इसके साथ-साथ टीजर की झलक भी दिखाई गई है। दरअसल ‘सूर्या 44’ का टाइटल रेट्रो (Retro) रखा गया है और इसके टाइटल टीजर को जारी करते हुए मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इसमें सूर्या (Suriya) पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। टीजर को देखने के बाद आप दोनों की केमिस्ट्री के कायल हो जाएंगे। यह एक लव स्टोरी है में एक्शन और मारधाड़ भी दिखाई देने वाली है।

Retro Teaser में Suriya और Pooja Hegde का दिखा रोमांटिक अंदाज

Credit- 2D Entertainment

रेट्रो टाइटल टीजर में सूर्या पूजा हेगड़े से कहते नजर आए कि “गुस्से पर काम करूंगा और मैं पिता के साथ काम करना बंद कर दूंगा। हिंसा उपद्रव गुंडागर्दी सब इस पल के बाद छोड़ दूंगा। मैं खुश रहने की कोशिश करूंगा और स्माइल भी करूंगा। मेरे जन्म का उद्देश्य आपकी भाषा में मेरा धर्म प्रेम है प्योर लव। इतना ही मैं कह रहा हूं सही तरीके से अब बताओ क्या हम शादी कर ले।” इसके बाद पूजा हेगडे मुस्कुरा कर सूर्या को किस करती है और हां में जवाब देती है।” टीजर ने दिखाया जाता है जहां सूर्या एक तरफ पूजा हेगड़े के प्यार में गुंडागर्दी छोड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं तो पूरे टीजर में मारधाड़ और एक्शन के साथ सूर्या का खतरनाक अंदाज देखने को मिलता है। अब यह देखना दिलचस्प है की आखिर इस फिल्म में क्या ट्विस्ट होता है।

Suriya और Pooja Hegde की Suriya 44 बनी Retro और टाइटल टीजर है जबरदस्त

Karthik Subbaraj के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रेट्रो’ का पहले नामाकरण Suriya 44 था। फिल्म में सूर्या के अलावा पूजा हेगडे, प्रकाश राज, जोजू जॉर्ज, करुणाकरण और जयराम प्रमुख किरदार के तौर पर नजर आने वाले हैं। ‘रेट्रो’ के टीज़र को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया गया जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस क्रेजी हो गए हैं और इसमें एक्शन के साथ-साथ रोमांस का तड़का लगाया गया है। 2 मिनट 16 सेकंड के इस टीजर ने फिलहाल फैंस का दिल जीत लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version