Rise And Fall: भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह फिलहाल अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में धमाका कर रहे हैं और उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। इस सबके बीच उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया। ऐसे में निश्चित तौर पर लोग हैरान रह गए और यह सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या इस वजह से Pawan Singh और Akshara Singh कभी एक नहीं हो पाए। इतना ही नहीं पावर स्टार ने Rise And Fall में निजी जिंदगी को लेकर बात करते हुए ज्योति सिंह के साथ चल रही तलाक और अनबन पर भी खुलासा किया है।
Pawan Singh राइज एंड फॉल में पहली पत्नी को कहा देवी
Rise And Fall के इस वीडियो की बात करें तो यहां नयनदीप रक्षित और अर्जुन बिजलानी जो बेसमेंट से पेंट हाउस में शिफ्ट हो चुके हैं। इसके अलावा पवन सिंह नजर आते हैं जहां पावर स्टार अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात करते दिखे। इस दौरान Pawan Singh कहते हैं कि मेरी हुई थी 3 महीने में ही उसने दुनिया को विदा कर दिया गलत रास्ते से। इस दौरान अर्जुन बिजलानी पवन सिंह से कहते हैं कि “मुझे माफ करना मुझे नहीं पता था।” राइज एंड फॉल में Bhojpuri Power Star आगे कहते हैं वह देवी थी जिसको मैंने खो दिया।
क्या Rise And Fall में तलाक और अक्षरा सिंह पर बेबाक हुए पवन सिंह

वहीं Pawan Singh राइज एंड फॉल के वीडियो में कहते हैं कि कुछ सालों के बाद जीवन में कुछ और लफड़ा हुआ। जब आप लगातार किसी के साथ काम करेंगे तो कहीं क्लोज़नेस हो गया था लेकिन परिवार को ठीक नहीं लगा। फिर परिवार ने घर कहीं और बसाया वह जिंदगी बसी तो उसमें भी ज्यादा धक्का लग गया तो मेरा तलाक पर चल रहा है। यह फैसला मैं बचपन से ही ठाना था कि जिंदगी वहीं बसेगा जहां हमारा परिवार चाहेगा। इस चीज का फैसला मैं खुद से नहीं कर सकता। लव मैरिज नहीं कर सकता। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
पवन सिंह के Rise And Fall फैंस को तगड़ा झटका लगा तो वही यूजर्स Akshara Singh को भी टैग करते हुए नजर आए हैं। एक समय पर Power Star और अक्षरा सिंह के बीच अफेयर्स की खबरें खूब लाइमलाइट में रही थी हालांकि बाद में दोनों की लड़ाई भी सुर्खियों में रही थी लेकिन फैंस उनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं।