Rocketry Trailer 2: एक्टर आर. माधवन (R.Madhavan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘रॉकेट्री’ का दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में, फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ, ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ये फिल्म एक बायोपिक है। माधवन ने इस फिल्म को खुद डायरेक्ट किया। उन्होंने इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू किया है।
ट्रेलर मे क्या कुछ खास
फिल्म के ट्रेलर में दिख रहा है कि माधवन एक वैज्ञानिक के किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत में माधवन के साथ मारपीट होती है, वो एक कंपनी में एक प्रोजेक्ट पर काम करते दिख रहे हैं। लेकिन किसी कारण से ये प्रोजेक्ट फेल हो जाता है और सभी उन्हें फेल होने की वजह मानते है। फिल्म में माधवन का डायलॉग दर्शकों को प्रभावित करता हैं, उनका एक डायलॉग काफी वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो कह रहे हैं ‘किसी को बर्बाद करना हो तो अफवाह फैला दो कि वो देशद्रोही है’।
माधवन का दिखा शानदार किरदार
माधवन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है। वो अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाए हुए रहते हैं। ट्रेलर में देख रहा कि माधवन के किरदार में देशभक्ति देखने को मिल रही है। जिसमें वो काफी हद तक ढलते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में इंजीनियर पर हुए अत्याचार दिखाने की कोशिश की गई हैं। माधवन ने 27 से 70 साल की उम्र के रोल को जबरदस्त निभाया हैं।
ये भी पढ़ें– Bhojpuri Sexy Video: Rani Chatterjee की नई वीडियो ने फैंस के छुड़ाए पसीनें
फिल्म की ये कहानी?
बता दें कि इस फिल्म की कहानी एक एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायण की है। उन पर साल 1994 में आरोप लगा था कि उन्होंने अंतरिक्ष कार्यक्रम से जुड़ी गोपनीय जानकारी बाहर देशों के एजेंटों को बेच दी है, जिसके बाद उन्हें उस साल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन मामले की जांच में सीबीआई ने उन्हें निर्दोष पाया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।