Roi Roi Binale Box Office Collection Day 5: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म रोई रोई बिनाले बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और हर दिन कलेक्शन से चर्चा में है। इस सबके बीच रोई रोई बिनाले के लिए फैंस का एक अलग जुनून देखने को मिल रहा है क्योंकि यह सिंगर के लिए श्रद्धांजलि से कम नहीं है। फैंस जो उन्हें बेशुमार प्यार करते थे उनके लिए यह किसी खास तोहफे की तरह है। इस सब के बीच आइए जानते हैं रोई रोई बिनाले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 क्या है और किस तरह से यह सिनेमाई इतिहास में अपना नाम दर्ज कर रही है। असम के फैंस से मिल रहे प्यार की वजह से यह असम की बड़ी फिल्मों में शुमार हो चुकी है।
Roi Roi Binale Box Office Collection Day 5 के साथ जुबीन गर्ग के लिए है गजब दीवानगी
खास बात यह है की रोई रोई बिनाले में जुबीन गर्ग ने अपनी अदाकारी से फैंस को दीवाना बना दिया है। इसके साथ ही वह ना सिर्फ अपनी गायिकी बल्कि एक्टिंग में भी फैंस के बीच तहलका मचाने में कामयाब हुए हैं। मौसमी अलीफा, यशश्री भुयान और विक्टर बनर्जी जैसे स्टार कास्ट ने उनका साथ दिया है और यही वजह है कि फिलहाल रोई रोई बिनाले ट्रेंड में है। म्यूजिक किंग और असमिया गायक जुबीन गर्ग की पापुलैरिटी दुनिया भर में है लेकिन किस्मत के आगे किसी की नहीं चलती और वह हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। रोई रोई बिनाले से वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
जुबीन गर्ग रोई रोई बिनाले कलेक्शन से मचा रहे धमाल
रोई रोई रोई बिनाले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इसने 1.69 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं सोमवार की कमाई 1.62 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। ऐसे में राजेश भूयान के निर्देशन में बनने वाली रोई रोई बिनाले अब तक 9.4 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन 1.85 करोड़ रुपए हुई थी और यह फिल्म जुबीन गर्ग के चाहने वालों के लिए इसलिए खास है क्योंकि इसे रिलीज करने के लिए 31 अक्टूबर उन्होंने तय कर रखा था।
