Home मनोरंजन Saiyaara Audience Review: यंग कपल के बीच मोहब्बत का पैगाम देने आए...

Saiyaara Audience Review: यंग कपल के बीच मोहब्बत का पैगाम देने आए Ahaan Panday और Aneet Padda, जानिए क्या लोगों को लगी ये पैसावसूल

Saiyaara Audience Review: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नहीं थक रहे हैं। कहने में कोई शक नहीं है कि इस रोमांटिक कहानी को लेकर लोगों में गजब खुमार देखने को मिल रहा है।

Saiyaara Audience Review
Photo Credit- Google Saiyaara Audience Review

Saiyaara Audience Review: यंग कपल जो किसी के प्यार में है या उनका दिल टूट गया है उन सबके लिए Aneet Padda और अहान पांडे सिनेमाघरों में एक बवाल कहानी लेकर आ चुके हैं। सैयारा फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है जो प्यार में डूबे हुए हैं। रिलीज होने के बाद सैयारा ऑडिएंस रिव्यू आपको भी क्रेज़ी बना देने के लिए काफी है। अगर आप भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और टिकट बुक करने से पहले यह जानने के लिए कंफ्यूज है कि अखि फिल्म कैसी होने वाली है तो Saiyaara Audience Review आपकी दीवानगी बढ़ा सकती है क्योंकि देखने के बाद लोग इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

सैयारा ऑडिएंस रिव्यू से परे जानें Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म की कहानी

जहां तक फिल्म की कहानी की बात करें तो यह वाणी यानी अनीत पड्डा और कृष कपूर यानी अहान पांडे के इर्द गिर्द घूमती है। अनीत म्यूजिक राइटर होती है तो Ahaan Panday म्यूजिक स्टार बनने की जद्दोजहद करते हुए नजर आते हैं। इस दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और फिर उनकी राहें जुदा हो जाती है। अपने प्यार को जिंदा रखने के लिए आखिर कृष और वाणी क्या करेंगे यह देखने के लिए आपको सिनेमाघरों में टिकट बुक करने की जरूरत है हालांकि यह सच है कि Saiyaara Audience Review देखने के बाद यह तय है कि फिल्म पूरी तरह से रोमांटिक है जिसे आप अपने प्यार के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

अहान पांडे और अनीत पड्डा की Saiyaara Audience Review है बेहतरीन

सैयारा ऑडिएंस रिव्यू में लोगों का क्रेज देखने को मिल रहा है और यूजर्स Ahaan Panday और Aneet Padda की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स की माने तो दोनों ने अपनी डेब्यू फिल्म में ही अपनी एक्टिंग के साथ-साथ जबरदस्त केमिस्ट्री से लोगों का ध्यान खिंचा है। बाकी स्टारकास्ट ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मोहित सूरी एक बार फिर से आशिकी 2 वाइब चलाने में कामयाब रहे हैं और यही वजह है कि यंग लोगों के बीच इस फिल्म का खुमार ज्यादा देखा जा रहा है और इसे पैसावसूल बता रहे हैं। सिनेमाघर में लोगों की खुशी कमाल की नजर आ रही है। मोहित सूरी के निर्देशन और आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनाई गई सैयारा की दीवानगी लोगों पर जारी है।

अगर आप भी लंबे समय से किसी रोमांटिक फिल्म का इंतजार कर रहे थे तो आप इसको एंजॉय कर सकते हैं।

Exit mobile version