Home मनोरंजन Saiyaara Box Office Collection Day 6: क्या Chhaava के बाद Dangal पर...

Saiyaara Box Office Collection Day 6: क्या Chhaava के बाद Dangal पर भारी पड़ रही Ahaan Panday की ‘सैयारा?’ देखें बेलगाम कमाई

Saiyaara Box Office Collection Day 6: Ahaan Panday की 'सैयारा' फिल्म लगातार रिकॉर्ड बना रही है। Chhaava को टक्कर देने के बाद ये आमिर खान की फिल्म Dangal पर भारी पड़ती हुई दिख रही है।

Saiyaara Box Office Collection Day 6: Picture Credit: Google

Saiyaara Box Office Collection Day 6: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा रिलीज के बाद से ही तबाही मचाए हुए है। सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पिछले 6 दिनों में 153 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही Chhaava के बाद Dangal जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों की बराबरी करते हुए सीधे टक्कर दे रही है। 60 करोड़ की लागत से बनी ये लव स्टोरी ऑडियंस के दिल और दिमाग पर छप चुकी है। फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Saiyaara Box Office Collection Day 6 कितना हुआ?

Ahaan Panday और Aneet Padda की सैयारा की कमाई में लगातार उछाल आ रहा है। फिल्म ने छठे दिन 21 करोड़ रुपए कमाए हैं।

अभी तक मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 153.25 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म को कुछ लोग Aashiqui 2 और Ek Villain से मिलता जुलता बता रहे हैं। आपको बता दें, ये दोनों ही लव स्टोरी मोहित सूरी की ही हैं। फिल्म का ऐसा जादू है कि, ऑडियंस थिएटर में चिल्ला-चिल्लाकर रो रही है और बेहोश हो रही है। सैयारा की स्टोरी दिल और दिमाग दोनों पर ही असर डाल रही है।

Chhaava और Dangal को Ahaan Panday की Saiyaara कैसे दे रही टक्कर?

साल 2025 की अभी तक की सबसे हिट फिल्म विक्की कौशल की छावा है। वहीं, बॉलीवुड में 2000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली आमिर Dangal फिल्म है। इन दोनों ही हिट को सैयारा टक्कर दे रही है।

Picture Credit: Sacnilk

Saiyaara Box Office Collection Day 5 का लगभग Chhaava के बराबर था। सैयारा ने 25 करोड़ रुपए कमाए थे, वही, विक्की कौशल की इस फिल्म ने पांचवें दिन 25.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। दोनों में बहुत ही मामूली सा फर्क था। वहीं, दंगल की छठे दिन की कमाई 21.46 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही सैयारा की छठे दिन की कमाई 21 करोड़ रुपए हैं।

Picture Credit: Sacnilk

इन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अहान पांडे की सैयारा किस तरह Bollywood Superhit Movies को सीधे टक्कर दे रही है।कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version