Home मनोरंजन Saiyaara Trailer: सुपरस्टार बनने की ख्वाहिश से लेकर प्यार में बर्बादी तक!...

Saiyaara Trailer: सुपरस्टार बनने की ख्वाहिश से लेकर प्यार में बर्बादी तक! Ahaan Panday Aneet Padda को देख लोगों ने कहा ‘तड़प और आशिकी 2’ का कॉम्बो

Saiyaara Trailer: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा का ट्रेलर जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर काफी रोमांटिक है। यह प्रेम कहानी आपको किसी और दुनिया में ले जाने के लिए काफी है। आइए देखते हैं यूजर्स की प्रतिक्रिया।

Photo Credit- Screen Grab From Youtube Saiyaara Trailer

Saiyaara Trailer: अहान पांडे और Aneet Padda की फिल्म जो मोहित सूरी के निर्देशन में बनी है उसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं सैयारा की जिसके रोमांटिक गाने में सोशल मीडिया पर पहले ही खलबली मजा भी है। अब ऐसे में Saiyaara Trailer देखने के बाद एक बार फिर आप प्यार में पड़ जाएंगे। जहां Ahaan Panday से लेकर अनीत पड्डा तक को इस ट्रेलर में देखकर आपको भी कॉलेज टाइम की किसी लव स्टोरी की याद आ सकती है। प्यार और बिछड़ने की यह कहानी वाकई काफी खास है तो वही लोगों की भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

Ahaan Panday Aneet Padda के बीच प्यार और अलगाव की कहानी ने सैयारा ट्रेलर को बनाया धमाकेदार

Credit- YRF

जहां तक Saiyaara Trailer की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि कैसे अहान पांडे रियल आर्टिस्ट के तौर पर पहचान पाने के लिए स्टूडियो में लड़ाई करते हुए नजर आते हैं। कृष कपूर के किरदार में वह छाए हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अनीत पड्डा की मासूमियत और खूबसूरती ट्रेलर में तड़का लगा रहा है जो गाने लिखने का काम करती है।फिल्में वह वाणी के किरदार में नजर आ रही है। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत होती है लेकिन बाद में यह ट्रेजेडी में तब्दील हो जाती है क्योंकि वे जुदा हो जाते हैं लेकिन क्या सैयारा ट्रेलर से परे फिल्म में वे एक हो पाएंगे इसे जानने के लिए रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।

Saiyaara Trailer देखने के बाद अहान पांडे Aneet Padda को लेकर क्या कह रहे फैंस

कृष कपूर बने Ahaan Panday ट्रेलर में कहते हैं कि उनका सपना है कि वह पूरी दुनिया में सिर्फ उनका नाम सुनाई दे। सैयारा ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। जहां एक यूजर ने कहा तड़प और आशिकी 2 मतलब सैयारा। ज्यादातर लोग अनीत पड्डा और अहान पांडे की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं और इसे पहले ही आशिकी 2 की तरह ब्लॉकबस्टर कह रहे हैं। एक ने कहा Ahaan Panday की वॉइस कितनी अट्रैक्टिव है। एक ने कहा मुझे नहीं लग रहा है कि अहान पांडे की यह पहली फिल्म है जबरदस्त एक्टिंग। यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि Saiyaara Trailer और सॉन्ग की तरह क्या फिल्म को भी लोगों से प्यार मिलता है।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

Exit mobile version