Home मनोरंजन Salman Khan ने दिया बिग बॉस 19 में भर भर कर मसाला,...

Salman Khan ने दिया बिग बॉस 19 में भर भर कर मसाला, सिकंदर डायरेक्टर मुरुगदॉस से लेकर अभिनव कश्यप तक की कर दी इस तरह छीछालेदर

Salman Khan: बिग बॉस 19 में सलमान खान सिकंदर डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस और अभिनव कश्यप पर निशाना साधने में पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया पर एपिसोड काफी खास रहा क्योंकि बिग बॉस 19 उसने मुखर होकर अपनी बात कही है और सीधा-सीधा वार किया है।

Salman Khan
Photo Credit- Google Salman Khan

Salman Khan: बिग बॉस 19 के बीते वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट ने नहीं बल्कि शो के होस्ट सलमान खान ने भर भर कर मसाला दिया और उन्होंने सिकंदर निदेशक ए आर मुरुगदॉस से लेकर दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप तक पर निशाना साधते हुए नजर आए। उन्होंने जिस तरह से मजे दिखे वह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स क्रेजी हो गए हैं। निश्चित तौर पर बिग बॉस 19 एपिसोड काफी खतरनाक रहा जहां रवि गुप्ता के सामने सलमान खान ने अपने दिल की बात कही। इशारों में सिकंदर डायरेक्टर के साथ-साथ अभिनव कश्यप को लपेटे में लिया। वे भर भर कर तंज करते हुए नजर आए।

सिकंदर को लेकर बिग बॉस 19 में डायरेक्टर पर भड़के सलमान खान

रवि गुप्ता बिग बॉस 19 में सलमान खान से यह पूछते हुए नजर आते हैं कि “क्या कोई ऐसी फिल्म है जिसे करने का आज भी पछतावा है।” इस पर सलमान कहते हैं कि बहुत सारी है जब उनसे नई फिल्मों के बारे में पूछा जाता है तो एक्टर कहते हैं नई में से कोई नहीं है। लोग कहते हैं सिकंदर पर मैं नहीं मानता उसका प्लॉट बहुत अच्छा था लेकिन क्या है ना कि मैं सेट पर रात के 9 बजे पहुंचता था तो उसमें गड़बड़ हो गई। मेरी पसलियां टूटी थी। इसमें जो हमारे डायरेक्टर साहब है उन्होंने यह कहा लेकिन उनकी पिक्चर मद्रासी अभी एक रिलीज हुई है जिसमें एक्टर 6 बजे पहुंचता था तो पहले तो यह पिक्चर थी एआर और साजिद नाडियाडवाला की उसके बाद साजिद पहले कलटी मुरुगदोस वापस से हट गया वहां से सीधा साउथ में पिक्चर की।

मद्रासी फिल्म को लेकर क्या बोले बिग बॉस 19 होस्ट

मद्रासी करके पिक्चर उन्होंने डायरेक्टर की है जो की रिलीज हुई बहुत बड़ी फिल्म है और उतनी ही बड़ी। इसके बाद वह हंसने लगते हैं और कहते हैं सिकंदर से बड़ी ब्लॉकबस्टर। गौरतलब है कि सिकंदर डायरेक्टर सलमान खान पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह सेट पर काफी लेट पहुंचे थे जिसकी वजह से काम करना काफी मुश्किल हो जाता था। अब सलमान खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अभिनव कश्यप के लिए क्या बोले दबंग एक्टर

इसके अलावा अभिनव कश्यप सलमान खान के साथ-साथ सभी खानों को लपेटे में ले रहे हैं जिस पर एक बार फिर से बिग बॉस 19 में भाईजान कटाक्ष करते हुए दिखे। उन्होंने कहा एक दबंग इंसान है मेरे साथ। उन्होंने आमिर खान को भी लपेटे में ले लिया। पिछले वीकेंड के बाद पर मैंने एक ऐसी बोला था कि काम करो यार किसी को दिलचस्पी नहीं है। आज वापस से पूछना चाहता हूं काम मिला क्या भाई और ऐसी हरकतें करने के बाद हर एक की बुराई करोगे। आप यह जो नाम आप ले रहे हो इंटेलिजेंस की हद होती है यह तो लाइफ में आपके साथ काम नहीं करेंगे। अब इनके साथ जितने लोग जुड़े हुए हैं वह भी नहीं करेंगे।

Salman Khan ने अभिनव कश्यप को दी नसीहत

सलमान खान आगे कहते हैं कि “फिर हमने जब आपको एक पिक्चर ऑफर की थी। आपने बोला नहीं करेंगे मुझे बात बुरी लग रही है कि आपने अपने आप को डिस्ट्रॉय कर दिया। अगर किसी के परिवार के पीछे पड़ना है तो खुद के परिवार के पीछे पड़ो। अपने भाई के पीछे पड़ो। उससे प्यार कर लो। मां पिता से प्यार कर लो बीवी बच्चों का ख्याल रख लो मैं तुम्हें बेहतर करते देखना चाहता हूं क्योंकि तुम टैलेंटेड हो अच्छा लिखता है। यह गली मत जाओ वापस से आ जाओ हाईवे पर।” इसके साथ ही सलमान खान ने यह भी कहा कि वह हर दिन घुटने पर आते हैं लेकिन भगवान के लिए। दरअसल अभिनव कश्यप ने कहा था कि एक दिन वह सलमान खान को घुटने पर ले आएंगे जिस पर बिग बॉस 19 होस्ट ने प्रतिक्रिया दी।

Exit mobile version