Salman Khan: अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने दुनिया भर में कमाई के मामले में एक जबरदस्त छाप छोड़ने में कामयाब रही है और इस फिल्म की सफलता को किसी सबूत की जरूरत नहीं है। हालांकि इस सब के बीच अब यह खबर सामने आ रही है कि मेकर्स पुष्पा 3 को और भी ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए तैयार हैं। इसमें सलमान खान को भी ला सकते हैं। भाईजान की भूमिका से लेकर फिल्म की रिलीज को लेकर जो लेटेस्ट अपडेट सामने आई है वह फैंस को क्रेजी बना सकती है। आइए जानते हैं कथित तौर पर पुष्पा 3: द रैम्पेज क्यों सलमान खान के फैंस के लिए भी हो सकती है खास।
पुष्पा 3 को सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाने के लिए मेकर्स ने सलमान खान से मिलाया हाथ
रिपोर्ट्स की माने तो पुष्पा 3 और भी खतरनाक हो सकती है क्योंकि पुष्प राज अपने लाल चंदन के साम्राज्य को एक बार फिर से प्रसारित करने के लिए हर हो पार करने वाला है। इतना ही नहीं पुष्पा 3 में खलनायक भी खतरनाक हो इसके लिए भी मेकर्स खास ख्याल रखने वाले हैं। @Tere_Naam12 x चैनल पर शेयर किए गए रिपोर्ट की बात करें तो कहा गया कि माइत्री मूवी मेकर्स का बड़ा विजन है। पुष्पा बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी कथित तौर पर एक बहुत बड़े सिनेमैटिक यूनिवर्स की प्लानिंग कर रही है। मेकर्स ने सलमान खान से भी पुष्पा 3 को लेकर बात की।
Salman Khan और पुष्पा 3 का क्यों जुड़ा कनेक्शन
हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई लेकिन कहा जा रहा है कि सलमान खान से पुष्पा 3 में सुल्तान के रूप में पेश करने के लिए बातचीत हो रही है जो एक अरबपति मास्टरमाइंड और बिजनेस गॉडफादर की भूमिका में दिख सकते हैं। दरअसल इस कैमियो का इस्तेमाल कर इस किरदार से एक और फिल्म मेकर्स बना सकते हैं। हालांकि इस पर पुष्पा 3 टीम की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई लेकिन कहा जा रहा है कि 2028 में पुष्पा 3 रिलीज हो सकती है जो सुकुमार के निर्देशन में बनेंगी। इसमें खलनायक के तौर पर विजय देवरकोंडा को अप्रोच किया गया है।
बता दें कि पुष्पा 2 द रूल 2024 में आई थी।
