Home मनोरंजन Battle of Galwan को लेकर क्यों खौफजदा हैं कई ब्लॉकबस्टर देने वाले...

Battle of Galwan को लेकर क्यों खौफजदा हैं कई ब्लॉकबस्टर देने वाले Salman Khan, जानिए शूटिंग से पहले कांपने की शॉकिंग वजह

Salman Khan: सलमान खान बैटल ऑफ गलवान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं लेकिन इस सब के बीच उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्हें सता रहा है डर। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Salman Khan
Photo Credit- Google Salman Khan

Salman Khan: सिकंदर फिल्म भले ही सिनेमाघरों में कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन सलमान खान के स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है। इस सब के बीच एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में हैं। रियल घटना पर आधारित इस फिल्म में Salman Khan भारतीय सेना का किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि इस सब के बीच खुद सुपरस्टार ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म को लेकर खौफ में हैं। हालांकि Battle of Galwan एक्टर ने यह भी कहा कि वह हर चुनौती को पार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

बैटल ऑफ गलवान को लेकर Salman Khan को खौफ

सलमान खान के अनुसार Battle of Galwan की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है और अगले 10 दिन में यह फिल्म ऑन फ्लोर हो सकती है। लेह लद्दाख में इसे शूट किया जाएगा। इस बारे में एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में Salman Khan ने कहा कि बैटल ऑफ गलवान एक क्विक रिलीज फिल्म होने वाली है। ठंडा ठंडा पानी, लेह लद्दाख में शूटिंग यह सब काफी अलग एक्सपीरियंस होने वाला है जिसके लिए मैं डरा हुआ हूं लेकिन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।

सलमान खान कर रहे हैं Battle of Galwan के लिए काफी मेहनत

विपुल अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को लेकर Salman Khan ने कहा कि 8 दिनों तक पानी के अंदर इंटेंस फाइट करना काफी अलग होने वाला है लेकिन वह इस चुनौती को पार करेंगे। बैटल ऑफ गलवान को लेकर सलमान खान ने बताया कि करीब 20 दिन तक लेह लद्दाख में इसकी शूटिंग होगी और उसके अलावा पानी में भी 8 दिन शूट किया जाएगा जो काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि फिल्म को साइन करने के समय या उन्हें उस कदर मुश्किल नहीं लगा था लेकिन अब वार डरे हुए हैं। ज्यादा मेहनत की जरूरत है और वह पहले से ज्यादा मेहनत कर रहे हैं।

Salman Khan की Battle of Galwan अगले साल जनवरी या जून में रिलीज हो सकती है लेकिन मेकर्स की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Exit mobile version