Home मनोरंजन Sameer Wankhede की कोर्ट में हुई द बैड्स ऑफ बॉलीवुड मामले में...

Sameer Wankhede की कोर्ट में हुई द बैड्स ऑफ बॉलीवुड मामले में इस तरह फजीहत, यूजर्स ने लिए मजे ‘मिल गया 2 करोड़ का लॉलीपॉप भीख में’

Sameer Wankhede: आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के खिलाफ समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 2 करोड़ रुपए की मांग की लेकिन उन्हें राहत नहीं मिला। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स मजे लेने लगे।

Sameer Wankhede
Photo Credit- Google Sameer Wankhede

Sameer Wankhede: पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े आर्यन खान के ड्रग्स मामले में काफी विवादों में रहे थे। 2021 में ड्रग्स ऑन क्रूज केस ने लोगों को हैरान कर दिया था और सवालों के कटघरे में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आ गए थे। हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चीट मिल गया और अब वह नेटफ्लिक्स की सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को निर्देशित करने की वजह से सुर्खियों में है। एक बार फिर अपने पद से बर्खास्त होने के बाद पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने 2 करोड़ के मानहानि दिल्ली उच्च न्यायालय में दाखिल किया। इस मामले में उन्हें कोई राहत नहीं दी गई। अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें लेकर मजे लेते नजर आए।

कोर्ट ने समीर वानखेड़े को दिया झटका

लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 2 करोड़ के मानहानि के मुकदमे में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के खिलाफ समीर वानखेड़े दिल्ली उच्च न्यायालय को पहुंचे लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं दी गई। अदालत ने कहा कि मौजूदा स्वरूप में यह मुकदमा बनाए रखने योग्य नहीं है। अगर वह अपने दावों को आगे बढ़ना चाहते हैं तो अपनी याचिका पर पुनर्विचार करें और उसमें संशोधन करें। मानहानि का मुकदमा यही बंद कर दिया गया लेकिन आगे समीर वानखेड़े क्या करते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

आखिर क्यों शाहरुख खान निर्मित द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर समीर वानखेड़े ने कसा शिकंजा

दरअसल उन्होंने शाहरुख खान और गौरी खान की रेड चिल्ली इंटरनेट एंटरटेनमेंट और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर मानहानि के खिलाफ 2 करोड़ का मुकदमा दायर किया। समीर वानखेड़े ने याचिका में कहा कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में दिखाए गए सीन्स नारकोटिक्स टीम के काम पर सवाल खड़ा करने के साथ उनका अपमान करता है।

आर्यन खान के सपोर्ट में आए लोग ले रहे समीर वानखेड़े के मजे

वहीं आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का समीर वानखेड़े कुछ नहीं बिगाड़ पाए। इस पर एक यूजर ने लिखा आर्यन खान की सक्सेस हजम नहीं हो पा रही इसलिए परेशान करते हैं। वहीं एक और यूजर ने कहा यह कौन सा तरीका है भीख मांगने का भीख तो हाथ जोड़कर मांगते हैं आप लोग तो दादागिरी करके मांग रहे। वहीं एक यूजर ने कहा, “चला था कटोरा लेकर भीख मांगने।” एक यूजर ने कहा, “दे दो पैसा गरीब को” तो एक ने कहा 2 करोड़ का लॉलीपॉप मिल गया।

Exit mobile version