Sanjay Leela Bhansali नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सिनेमा को देंगे सलामी, आखिर क्यों भड़क उठे रेडिट यूजर्स

Sanjay Leela Bhansali: संजय लीला भंसाली को गणतंत्र दिवस परेड में खास अंदाज में इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला है। ऐसी खबरें जब आई तो रेडिट पर लोग बातें बनाने में पीछे नहीं रहे। आइए जानते हैं डिटेल्स क्या है।

Sanjay Leela Bhansali: भारतीय सिनेमा के इतिहास के लिए यह गणतंत्र दिवस काफी महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि पहली दफा संजय लीला भंसाली इंडियन सिनेमा को रिपब्लिक डे परेड में रिप्रेजेंट कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर जब यह खबर सामने आई तो लोग उन्हें बधाई देने लगे क्योंकि यह निश्चित तौर पर काफी बड़ी बात है। पहली दफा नई दिल्ली में इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करने का मौका संजय लीला भंसाली को मिल रहा है लेकिन इसे लेकर रेडिट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्यों चर्चा में आए संजय लीला भंसाली जो बहुत जल्द लव एंड वॉर लेकर आ रहे हैं।

Sanjay Leela Bhansali को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट

संजय लीला भंसाली को लेकर यह खबर सामने आई है कि वह नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड में इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करने वाले हैं। वहीं इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वह कर्तव्य पथ पर सोमवार 26 जनवरी को होने वाले परेड में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक पल है।निश्चित तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में संजय लीला भंसाली ने अनगिनत फिल्में दी है जिन्हें कभी नहीं भूला जा सकता और ऐसे में यह उपलब्धि अपने आप में बहुत बड़ी है।

क्यों संजय लीला भंसाली को लोग करने लगे ट्रोल

गणतंत्र दिवस परेड में संजय लीला भंसाली को लेकर जब यह खबर सामने आई तो रेडिट पर कुछ लोग ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे। जहां एक यूजर ने यह कहा, “मुझे बाजीराव मस्तानी में मनगढंत सीन दिखाने के लिए उसे बहुत नफरत है। सबसे महान मिलिट्री जनरल में से एक सबसे महान मराठा योद्धाओं में से एक को देवदास के रूप में दिखाया गया और उसकी महानता को कम कर दिया गया।” वहीं संजय लीला भंसाली को अपनी फिल्म में मनगढ़ंत कहानी दिखाने के लिए लोग ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा पुराने चावल है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय लीला भंसाली विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ लव एंड वॉर में दिखाई देने वाले हैं।

Exit mobile version