Home मनोरंजन Santosh: ऑस्कर नॉमिनेटेड मूवी से पंगा लेने के बाद CBFC की हो...

Santosh: ऑस्कर नॉमिनेटेड मूवी से पंगा लेने के बाद CBFC की हो रही छीछालेदर! यूजर्स ने बताया ‘शर्मनाक’

Santosh: संध्या सूरी की फिल्म को यूके की तरफ से ऑस्कर 2025 में भेजा गया लेकिन भारत में सीबीएफसी ने इस पर रोक लगा दी जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का पारा गर्म हो गया है और इसे शर्मनाक बताया जा रहा है।

Santosh
Photo Credit- Google Santosh

Santosh: यूके की तरफ से Oscar तक पहुंची संतोष को भारत में CBFC से रोक-टोक का सामना करना पड़ रहा है। जहां इस फिल्म पर रोक लगा दी गई है और भारत में इसे रिलीज ना की जाने की खबर है। सेंट्रल बोर्ड ने इस फिल्म पर कई कट लगाने की मांग की जिस पर मेकर्स तैयार नहीं हुए। ऐसे में अब यह फिल्म भारत में फैंस नहीं देख सकेंगे लेकिन इस सबके बीच आखिर यूजर्स अपना आक्रोश किस तरह से व्यक्त कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं। सेंट्रल बोर्ड की हरकत को कुछ यूजर्स शर्मनाक भी बता रहे हैं।

आखिर क्या है Santosh में जिससे खौफ में आई CBFC

अगर संध्या सूरी की फिल्म संतोष की बात करें तो सीबीएफसी ने इस पर कट की मांग करते हुए मेकर्स से इसमें कई सीन्स को बदलने के लिए कहा। दरअसल फिल्म की कहानी पुलिस वर्दी के गलत इस्तेमाल और देश में दलितों को पुलिस के सामने किस तरह से हमेशा नीचा दिखाया जाता है। उन्हें अपनी बात उन तक पहुंचाने के लिए किस हद तक गुजरना पड़ता यह या इसमें दिखाया गया है। भ्रष्टाचार और भेदभाव को लेकर यह कहानी है जो सीबीएफसी ने भारत में रिलीज करने के लिए रोक दिया।

CBFC की यह मांग मानने के लिए तैयार नहीं हुए Santosh मेकर्स

बता दे कि यूके में ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म संतोष संध्या सूरी के डायरेक्शन में बनी है। इसकी कहानी को सेंट्रल बोर्ड ने कंट्रोवर्शियल बताते हुए इसे भारत में रिलीज करने से पहले कई बदलाव की मांग की। मेकर्स ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उनकी कहानी कट लगने के बाद बदल जाएगी।

Santosh के सपोर्ट में यूजर्स का पारा हुआ गर्म

संतोष पर रोक लगाना कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया है और ऐसे में सीबीएफसी पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। जहां एक यूजर ने इसे शर्मनाक बताया तो एक यूजर ने कहा कि शायद सच्चाई दिखाने से सीबीएसई भी डरते हैं। बाकी यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और Santosh फिल्म के सपोर्ट में खड़े नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version