Home मनोरंजन Satish Kaushik Passes Away: आखिरी दर्शन करने पहुंचे Raza Murad हुए इमोशनल,...

Satish Kaushik Passes Away: आखिरी दर्शन करने पहुंचे Raza Murad हुए इमोशनल, कैमरे पर कहीं ये बात

0

Satish Kaushik Passes Away: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। एक्टर के निधन से फंस और सेलेब्स सदमे में हैं। अचानक एक्टर का यूं छोड़कर जाना लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है। इस बीच सतीश की आखिरी दर्शन के लिए सेलेब्स की भीड़ जमा हुई जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर रजा मुराद आखिरी दर्शन करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सत्र कौशिक एक खुशमिजाज इंसान थे जो सेट पर आते ही लोगों को हंसाने लगते थे। एक्टर ने दिवंगत अभिनेता के लिए एक शायरी भी पढ़ी।

Exit mobile version