Shah Rukh Khan: आर्यन खान फिलहाल अपनी वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर काफी चर्चा में है जो नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को दस्तक देने वाली है। इसे प्रमोट करने में उनके पिता यानी शाहरुख खान पीछे नहीं है और ऐसे में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। जी हां, बॉलीवुड के पापुलर ऑन स्क्रीन कपल की लिस्ट में शुमार Shah Rukh Khan और Rani Mukerji की जोड़ी ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। किंग खान को रानी के साथ देख फैंस दिल हार बैठे हैं। इसके अलावा आखिर किस अधूरी ख्वाहिश को पूरी होने की बात करते दिखे शाहरुख खान आइए देखते हैं वीडियो।
Shah Rukh Khan रानी मुखर्जी के रोमांस में खोए फैंस
इस वीडियो में शाहरुख खान Rani Mukerji के साथ फुल ऑन रोमांस फरमाते हुए नजर आते हैं। दोनों की जोड़ी को लंबे समय के बाद एक वीडियो में देखकर निश्चित तौर पर फैंस की निगाहें अटक गई है। उनके चेहरे पर मुस्कान और उनकी केमिस्ट्री की झलक देख निश्चित ही Shah Rukh Khan और रानी मुखर्जी की पुरानी फिल्में याद आ जाएंगी और यही वजह है की वीडियो को देखकर यूजर्स एक बार फिर से कास्ट करने की अपील करने लगे और वीडियो को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं।
Aryan Khan ने लाया शाहरुख खान और Rani Mukerji को साथ
Shah Rukh Khan ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “नेशनल अवार्ड हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई। कंग्रॅजुलेशन रानी तुम क्वीन हो और तुमसे हमेशा प्यार करता हूं।” वीडियो को 9 मिलियन व्यूज और 9 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इसे काफी खास अंदाज में द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड के सॉन्ग तू पहली तू आखरी के साथ मर्ज कर बनाया गया है जिसकी वजह से आर्यन खान चर्चा में बने हुए है। प्रमोशन करने का यह अंदाज शाहरुख खान की तरह ही खास है जो फैंस को क्रेज़ी बना रहा है और लोग एक बार फिर उन्हें साथ देखने की ख्वाहिश जता रहे हैं।