Home मनोरंजन Shah Rukh Khan: Jawan एक्टर को मिला नेशनल अवार्ड तो बॉलीवुड सितारों...

Shah Rukh Khan: Jawan एक्टर को मिला नेशनल अवार्ड तो बॉलीवुड सितारों के बीच दिखा जश्न, जानिए क्यों यूजर्स ने उठाए सवाल

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को जवान के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया तो सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं इस सबके बीच बॉलीवुड के कुछ सितारे उन्हें बधाई देते हुए दिखे तो यूजर्स ट्रोल करने में भी पीछे नहीं हैं।

Photo Credit- Google Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग रुतबा बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं। फिल्म Jawan के लिए National Award से सम्मानित किया गया। बेस्ट एक्टर के लिए लगभग 30 साल के करियर में उन्हें पहला नेशनल अवार्ड मिला तो बॉलीवुड में अनिल कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक ने अपनी खुशी जाहिर की है। हालांकि इस सब के बीच यूजर सवाल उठाते हुए भी नजर आए।

इस अंदाज में National Award जीतकर शुक्रिया करते दिखे शाहरुख खान

हाथ में चोट की वजह से हैंडबैग लगाए हुए Shah Rukh Khan नजर आ रहे हैं जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में कहा, “मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। निर्णायक मंडल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं। आज सभी को हाफ हग।”

वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, “बेशक, मैं कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से अभिभूत हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक ऐसा पल है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। निर्णायक मंडल, अध्यक्ष, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। मैं अपने सभी निर्देशकों और लेखकों का, खासकर वर्ष 2023 के लिए, धन्यवाद करना चाहता हूं। तो, राजू सर, सिड, और खासकर एटली सर और उनकी टीम का धन्यवाद जिन्होंने मुझे जवान में मौका दिया और मुझ पर भरोसा किया।”

परिवार को लेकर Shah Rukh Khan क्या बोले

शाहरुख खान ने आगे कहा, “मैं अपनी टीम और प्रबंधन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो अथक परिश्रम करते हैं। वे मेरी कमियों और अधीरता को सहन करते हैं और मुझे अपना पूरा ध्यान देते हैं, जिससे मैं अपनी वास्तविकता से कहीं बेहतर दिखता हूं। उनके प्यार और लगन के बिना यह पुरस्कार मिलना असंभव होता। मेरी पत्नी और बच्चे, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में मुझे इतना प्यार और देखभाल दी है मानो मैं घर का बच्चा हूं। वे जानते हैं कि सिनेमा के प्रति मेरा जुनून मुझे उनसे दूर ले जाता है, लेकिन वे सभी इसे मुस्कुराते हुए सहन करते हैं और मुझे समय देते हैं।”

Jawan Actor शाहरुख खान के लिए नेशनल अवार्ड के मायने

जवान एक्टर वीडियो में आगे कहते हैं कि राष्ट्रीय पुरस्कार सिर्फ़ उपलब्धि के बारे में नहीं है। यह एक याद दिलाता है कि मैं जो करता हूं वह मायने रखता है। यह मुझे आगे बढ़ते रहने, कड़ी मेहनत करते रहने, रचना करते रहने और सिनेमा की सेवा करते रहने के लिए प्रेरित करता है। शोर से भरी इस दुनिया में, सच में सुना जाना एक वरदान है। और मैं वादा करता हूं कि इस सम्मान को एक अंतिम लक्ष्य के रूप में नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास, सीखने और दूसरों को कुछ देने के लिए ईंधन के रूप में उपयोग करूंगा। यह पुरस्कार एक याद दिलाता है कि अभिनय सिर्फ़ काम नहीं है, बल्कि पर्दे पर सच्चाई दिखाने की एक ज़िम्मेदारी है।”

फैंस को Shah Rukh Khan ने किया इमोशनल

वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं कि “आप सभी की खुशी और आंसुओं के लिए शुक्रिया, और मुझे बोलते हुए देखते हुए स्क्रॉलिंग रोकने के लिए भी शुक्रिया। यह पुरस्कार आपके लिए है, जैसे हर पुरस्कार होता है। हां मैं अपनी बाहें फैलाकर अपना प्यार बांटना चाहूंगा, लेकिन मैं थोड़ा अस्वस्थ हूं। लेकिन चिंता मत करो! बस पॉपकॉर्न तैयार रखो। मैं सिनेमाघरों में वापस आऊंगा, और जल्द ही स्क्रीन पर भी।

इन बॉलीवुड सितारों ने जवान एक्टर पर लुटाया प्यार

दरअसल शाहरुख खान के National Award जीतने को लेकर काजोल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करती हुई नजर आए और ऐसे में उन्होंने लिखा, “कंग्रॅजुलेशन तुम्हारे बड़ी जीत के लिए शाहरुख खान।” अनिल कपूर ने कहा, “वेल डिजर्व Shah Rukh Khan जवान की तरह परफॉर्मेंस हिस्ट्री के लिए एक घेरा बन गया है तुम्हारा पहला नेशनल अवार्ड और इससे अच्छा क्या हो सकता है।” वहीं अनन्य पांडे ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “किंग खान बेस्ट हमेशा ऐसा करने के लिए।” बाकी सेलेब्स भी रिएक्ट करते दिखे।

क्यों शाहरुख खान की हो रही फजीहत

शाहरुख खान की जवान को National Award से सम्मानित किया गया तो सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस पर भी उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं है। जहां लोगों का कहना है कि अवार्ड को पाने के लिए Shah Rukh Khan ने पैसे दिए हैं।हालांकि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि ट्रोलर्स क्या बोल रहे हैं लेकिन फैंस के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। जवान ने 1100 करोड रुपए की कमाई की थी और एटली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक अलग से रिकॉर्ड को सेट किया है।

Exit mobile version