Shah Rukh Khan: मशहूर पॉलिटिशियन शशि थरूर और अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं जहां वह हर मुद्दे पर बात करते हैं। इस सबके बीच नेशनल अवार्ड जीतने वाले शाहरुख खान की तारीफ में उन्होंने एक पोस्ट लिखा तो जवाब में किंग खान ने भी लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल Shashi Tharoor ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर Shah Rukh Khan को राष्ट्रीय खजाना कहते हुए दिखे तो यूजर्स का न सिर्फ ध्यान खींचा बल्कि शाहरुख खान ने भी अपने अंदाज में उनकी तारीफ की है। आइए जानते हैं क्या है पूरी डिटेल्स और क्यों चर्चा में आए हैं जवान एक्टर।
शशि थरूर ने Shah Rukh Khan के लिए कहीं बड़ी बात
दो वीडियो को शेयर करते हुए Shashi Tharoor ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “एक राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। बधाई हो।” दरअसल नेशनल अवार्ड जीतने को लेकर शाहरुख खान को शशि थरूर ने नेशनल खजाना कहा। यह निश्चित तौर पर सिंपल शब्दों में बहुत बड़ी तारीफ है जिसे सुनने के बाद Shah Rukh Khan चुप नहीं रह सके और उन्होंने इसका जवाब दिया।
शाहरुख खान ने Shashi Tharoor का किया इस तरह शुक्रिया
Shah Rukh Khan ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए शशि थरूर के लिए कहा, “सरल प्रशंसा के लिए धन्यवाद श्रीमान थरूर। इससे ज्यादा भव्य और भावपूर्ण बात समझ में नहीं आती है। सोशल मीडिया पर Shashi Tharoor के साथ शाहरुख खान का इंट्रेक्शन चर्चा में है और लोग इसे लेकर बातें करने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें शाहरुख की Jawan की तो इसने कमाई के मामले में एक अलग ही रिकॉर्ड को सेट किया है और फैंस इस फिल्म को खूब पसंद करते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द SRK अपनी बेटी सुहाना खान के साथ किंग फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
शाहरुख खान की किंग से पहले नेशनल अवार्ड जीतना लोगों के बीच चर्चा में है।